द लोकतंत्र : दिल्ली आबकारी नीति घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी बीच सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कल जेल में उनसे मुलाक़ात की। सुनीता केजरीवाल ने आज बुधवार को पुनः दिल्ली सीएम का भावुक संदेश पढ़ा। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कल शाम मैं अरविंद केजरीवाल जी से मिली थी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पति की गिरफ़्तारी के बाद सियासी मोर्चा सम्भाल रखा है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मुख्यमंत्री को आपकी चिंता है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि शराब घोटाले पर 28 मार्च को अरविंद केजरीवाल कोर्ट में खुलासा करेंगे और देश के सामने सच्चाई रखेंगे।
28 मार्च को सीएम केजरीवाल कोर्ट में करेंगे खुलासा
सुनीता केजरीवाल ने बताया कि कथित शराब घोटाले में ईडी ने 250 से अधिक स्थानों पर छापे मारे हैं, मगर उन्हे कहीं से कुछ नही मिला है मेरे यहां से भी मात्र 78 हजार रुपये मिले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सीएम केजरीवाल 28 मार्च को कोर्ट के सामने बताएंगे कि कथित शराब घोटाले का पैसा किसके पास गया है। वो जनता के सामने इस बात को कोर्ट के माध्यम से रखेंगे।
और क्या कहा सुनीता केजरीवाल ने?
सुनीता केजरीवाल ने कहा कि कल शाम मैं सीएम केजरीवाल से मिलने जेल गई। उन्हें डायबिटीज है। शुगर लेवल ठीक नहीं है, लेकिन निश्चय दृढ़ है। दो दिन पहले उन्होंने दिल्ली की जल मंत्री आतिशी को संदेश भेजा था कि लोगों की पानी और सीवर की समस्याओं का समाधान किया जाए।
सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा कि, लोगों की समस्याओं का समाधान तो होना ही चाहिए। लेकिन इस बात पर भी केंद्र सरकार ने केजरीवाल के खिलाफ केस कर दिया। क्या ये लोग दिल्ली को तबाह करना चाहते हैं? क्या ये लोग चाहते हैं कि दिल्ली जूझती रहे? इस बात से सीएम केजरीवाल को पीड़ा हुई।
क्या केजरीवाल द्वारा लिखे जा रहे पत्र वास्तविक हैं?
बीजेपी की दिल्ली इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ईडी की हिरासत से मंत्रियों को भेजे जा रहे पत्रों के मामले में जांच की मांग की। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली पुलिस मुख्यालय में संजय अरोड़ा के साथ मुलाकात में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने इस बारे में जांच कराने की मांग की कि क्या केजरीवाल द्वारा लिखे जा रहे पत्र वास्तविक हैं?
यह भी पढ़ें : MVA से अलग हुई प्रकाश आंबेडकर की पार्टी VBA, वंचित बहुजन अघाड़ी अकेले लड़ेगी चुनाव
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि एक प्रक्रिया है जिसके तहत ईडी की हिरासत में से किसी व्यक्ति के इस तरह के पत्र उचित प्रमाणन के बाद आ सकते हैं। जहां तक मेरी सूचना है, ये पत्र फर्जी हैं।