Politics

भाजपा ने जारी की अपनी सातवीं लिस्ट, देखिए किसको कहाँ से मिला टिकट

BJP released its seventh list, see who got ticket from where

द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशियों की अपनी सातवीं लिस्ट भाजपा ने जारी कर दी। हालाँकि छठी लिस्ट की ही तरह इस लिस्ट में ज़्यादा नाम शामिल नहीं थे। दो नामों की घोषणा के साथ भाजपा की सातवीं सूची आयी है। इसके पहले छठी सूची में तीन लोगों के नाम थे।

सातवीं सूची में किसके नाम पर मुहर?

बीजेपी ने अपनी सातवीं सूची के जरिए दो उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। सातवीं लिस्ट में बीजेपी ने महाराष्ट्र के अमरावती से नवनीत राणा को टिकट दिया, जबकि दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक की चित्रदुर्ग सीट से गोविंद करजोल को उम्मीदवार बनाया गया है। महाराष्ट्र की अमरावती सीट से भाजपा ने नवनीत राणा को अपना उम्मीदवार बनाया है। नवनीत राणा वर्तमान में इसी सीट से सांसद भी हैं। भाजपा ने जिन दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान किया है, वे सुरक्षित सीटें हैं।

वहीं, गोविंद मुक्तप्पा करजोल अगस्त 2021 से मई 2023 तक कर्नाटक सरकार में प्रमुख और मध्यम सिंचाई, जल संसाधन मंत्री रह चुके हैं। वह मुधोल विधानसभा से पांच बार विधायक रहे हैं। करजोल 2018 से 2019 तक कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के उप नेता भी थे। इसके अलावा वह भाजपा के कर्नाटक प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं।

छठी सूची में किसको मिला था टिकट

गौरतलब है कि इससे पहले 26 मार्च, 2024 को छठी सूची जारी की थी, जिसके तीन लोगों को टिकट दिए गए थे। लिस्ट में राजस्थान से दो और मणिपुर से एक लोकसभा उम्मीदवार के नाम शामिल थे। बीजेपी ने राजस्थान के करौली-धौलपुर से मौजूदा सांसद मनोज राजोरिया का टिकट काटकर इंदु देवी जाटव को उम्मीदवार बनाया, जबकि दौसा से भी मीना जसकौर का टिकट काटकर कन्हैया लाल मीणा को उम्मीदवार घोषित किया।

वहीं, मणिपुर के इनर मणिपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह का टिकट काटकर थौनाओजम बसंत कुमार सिंह को मौका दिया गया।

भाजपा ने जारी कर दी थी स्टार प्रचारकों की भी सूची

भाजपा ने आसन्न लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियों को लेकर एक कदम आगे बढ़ाते हुए स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी थी। भाजपा ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव को लेकर तीन राज्यों के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इनमें मध्यप्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। सभी राज्यों में भाजप के 40-40 दिग्गज नेताओं के नाम हैं। PM मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तीनों राज्यों में जनसभाएं करेंगे।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर