द लोकतंत्र : मुजफ्फरनगर में केंद्रीय राज्य मंत्री और लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर संजीव बालियान को एक जनसभा के दौरान लोगों का भारी विरोध झेलना पड़ा। मुजफ्फरनगर में खतौली क्षेत्र के गांव मढ़करीमपुर गांव में चुनावी सभा के दौरान कुछ युवकों के समूह ने केंद्रीय राज्य मंत्री का विरोध किया। दरअसल, भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान का मढ करीमपुर गांव में घुसते ही लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया था।
संजीव बालियान का हो रहा था विरोध
दरअसल, शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव मढ़करीमपुर में भाजपा प्रत्याशी की चुनाव सभा चल रही थी। सभास्थल के पास ही भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान के काफिले की गाड़ियां भी खड़ी थीं। इस दौरान कुछ युवकों के समूह ने भाजपा प्रत्याशी का विरोध करना शुरू कर दिया। जिसके बाद भाजपा प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं और युवकों में कहासुनी हो गई। जिसके बाद ग़ुस्साए युवकों ने भाजपा प्रत्याशी के क़ाफ़िले में मौजूद गाड़ियों पर पथराव कर दिया। सूचना है कि सभास्थल पर गाड़ी में बैठे कुछ कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं। प्रकरण के बाद केंद्रीय मंत्री गांव से दूसरी सभा के लिए चले गए।
मुजफ्फरनगर के एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि शनिवार (30 मार्च) की शाम करीब 8.30 बजे थाना क्षेत्र खतौली के गांव में मढ़करीमपुर से उन्हें पथराव की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसपर तुरंत थाना प्रभारी खतौली फोर्स लेकर पहुंचे। गांव में बीजेपी के प्रत्याशी संजीव बालियान की तरफ से एक जनसभा की जा रही थी जिसमें युवकों के एक समूह ने विरोध में नारेबाज़ी की थी जिसके बाद बवाल बढ़ने पर खड़ी गाड़ियों पर पत्थर चलाए गए। कुछ गाड़ियों के शीशे टूटे हैं। वर्तमान में गांव में पुलिस मौजूद है और शांति व्यवस्था कायम है।
भाजपा ज़िला अध्यक्ष ने विपक्ष पर लगाया आरोप
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजीव बालियान की बढ़ती हुई लोकप्रियता से विपक्ष हताश और निराश है। उनको अपनी हर सामने दिखाई दे रही है। इसलिए वह ऐसी ओछी हरकत कर रहे हैं। उनके कुछ लोग होंगे, जो ऐसी हरकतों पर उतर आए हैं। मुझे लगता है कि ऐसा करना नहीं चाहिए और साफ-साफ चुनाव लड़ना चाहिए।
यह भी पढ़ें : बीजेपी की 8वीं लिस्ट आयी, सनी देओल का टिकट कटा, जानिए किसे कहाँ से मिला टिकट
भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि काफिले पर हमल योजनाबद्ध तरीके से हुआ। कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हुए हैं, जिनका उपचार कराया जा रहा है।