Advertisement Carousel
Auto News National

All-New Kia Seltos बनाम Hyundai Creta: टॉप वेरिएंट में कौन ज्यादा फीचर-लोडेड? जानिए पूरी तुलना

All-New Kia Seltos vs. Hyundai Creta: Which top variant is more feature-loaded? Find out in this complete comparison.

द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : भारतीय मिडसाइज SUV सेगमेंट में मुकाबला एक बार फिर तेज हो गया है। All-New Kia Seltos की सभी वेरिएंट कीमतें सामने आने के बाद यह सेगमेंट की सबसे लंबी SUV बन गई है। इसका सीधा और सबसे बड़ा मुकाबला हमेशा की तरह Hyundai Creta से ही माना जा रहा है। दोनों ही SUVs डिजाइन, फीचर्स, सेफ्टी और टेक्नोलॉजी के मामले में मजबूत दावेदार हैं। ऐसे में अगर आप टॉप वेरिएंट खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह जानना जरूरी है कि कौन-सी SUV ज्यादा वैल्यू फॉर मनी साबित होती है।

कीमत में कितना है फर्क?

कीमत की बात करें तो Kia Seltos और Hyundai Creta लगभग एक ही प्राइस ब्रैकेट में आती हैं। Seltos की शुरुआती कीमत Creta से थोड़ी ज्यादा रखी गई है, लेकिन जैसे-जैसे आप टॉप वेरिएंट की ओर बढ़ते हैं, Hyundai Creta थोड़ी महंगी हो जाती है। यानी कुल मिलाकर बजट के लिहाज से दोनों SUVs में बहुत बड़ा अंतर नहीं है। खरीद का फैसला कीमत से ज्यादा फीचर्स और आपकी जरूरतों पर निर्भर करेगा।

साइज, डायमेंशन्स और रोड प्रेजेंस

नई Kia Seltos को अपडेटेड K3 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसकी वजह से इसका ओवरऑल साइज पहले से बड़ा हो गया है। लंबाई, चौड़ाई, व्हीलबेस और ग्राउंड क्लीयरेंस के मामले में Seltos, Hyundai Creta से आगे निकल जाती है। इसका फायदा केबिन स्पेस और रोड प्रेजेंस में साफ दिखता है। हालांकि बूट स्पेस की बात करें तो Hyundai Creta थोड़ा आगे है, जो ज्यादा लगेज के साथ लंबी यात्राएं करने वालों के लिए बेहतर साबित हो सकता है।

सेफ्टी और ड्राइविंग में कितनी बराबरी?

सेफ्टी फीचर्स के मामले में दोनों SUVs लगभग बराबरी पर खड़ी नजर आती हैं। Kia Seltos और Hyundai Creta दोनों में 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और Level-2 ADAS जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी काफी हद तक समान है। दोनों में ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट ड्राइव मोड्स के साथ सैंड, मड और स्नो जैसे टेरेन मोड दिए गए हैं। पैडल शिफ्टर्स दोनों में मौजूद हैं। हालांकि Hyundai Creta में ऑटो इंजन स्टार्ट-स्टॉप फीचर मिलता है, जो माइलेज के लिहाज से थोड़ा फायदा देता है, जबकि Kia Seltos में यह सुविधा नहीं दी गई है।

टॉप वेरिएंट में कौन ज्यादा फीचर-लोडेड?

अगर टॉप वेरिएंट की बात करें, तो Kia Seltos GTX (A) थोड़ा ज्यादा टेक-फोकस्ड नजर आता है। इसमें बड़ा डिजिटल डिस्प्ले, ज्यादा एडवांस एंबिएंट लाइटिंग और ड्राइवर-सेंट्रिक टेक्नोलॉजी दी गई है, जो इसे ज्यादा मॉडर्न और फ्यूचर-रेडी बनाती है। वहीं Hyundai Creta का टॉप वेरिएंट एक संतुलित पैकेज पेश करता है, जिसमें कम्फर्ट, स्मूद ड्राइव और बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी पर ज्यादा ध्यान दिया गया है।

आखिर कौन-सी SUV खरीदना रहेगा बेहतर?

अगर आप ज्यादा मॉडर्न डिजाइन, बड़ी स्क्रीन, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और दमदार रोड प्रेजेंस चाहते हैं, तो All-New Kia Seltos आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। वहीं अगर आपकी प्राथमिकता आरामदायक राइड, बैलेंस्ड परफॉर्मेंस और थोड़ी बेहतर माइलेज है, तो Hyundai Creta ज्यादा समझदारी भरा फैसला हो सकता है। कुल मिलाकर दोनों ही SUVs अपने-अपने अंदाज में मजबूत हैं और फाइनल चॉइस आपकी जरूरतों और ड्राइविंग स्टाइल पर निर्भर करेगी।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं