Advertisement Carousel
Business

Stock Market Holiday: शेयर बाजार में अचानक छुट्टी का ऐलान, 15 जनवरी को नहीं होगी ट्रेडिंग; जानें वजह

The loktnatra

द लोकतंत्र : अगर आप शेयर बाजार में निवेश या ट्रेडिंग करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंजों, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने गुरुवार, 15 जनवरी 2026 को ट्रेडिंग हॉलिडे घोषित कर दिया है। इसका मतलब है कि इस दिन बाजार में किसी भी तरह का कामकाज नहीं होगा।

यह फैसला महाराष्ट्र में होने वाले नगर निगम (BMC और अन्य 28 निकाय) चुनावों को देखते हुए लिया गया है। पहले इस दिन केवल सेटलमेंट हॉलिडे की बात कही गई थी, लेकिन अब इसे पूरे दिन का ‘ट्रेडिंग हॉलिडे’ बना दिया गया है।

क्यों बदला गया फैसला?

शुरुआत में एक्सचेंजों ने 15 जनवरी को केवल ‘सेटलमेंट हॉलिडे’ के तौर पर नोटिफाई किया था, यानी ट्रेडिंग तो होती लेकिन पैसों और शेयरों का लेन-देन अगले दिन होता। हालांकि, महाराष्ट्र सरकार द्वारा मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने के बाद, NSE और BSE ने अपने पुराने सर्कुलर में बदलाव किया। अब 15 जनवरी को कैपिटल मार्केट सेगमेंट पूरी तरह बंद रहेगा ताकि लोग बिना किसी बाधा के मतदान कर सकें।

इन सेगमेंट्स में ताला लटका रहेगा

नए नोटिफिकेशन के अनुसार, 15 जनवरी को सुबह से शाम तक कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। बंद रहने वाले मुख्य सेगमेंट्स इस प्रकार हैं:

  • इक्विटी (शेयर बाजार)
  • इक्विटी डेरिवेटिव्स (F&O)
  • करेंसी डेरिवेटिव्स
  • सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB)

कमोडिटी मार्केट (MCX) की बात करें, तो यहाँ सुबह का सत्र (9 AM से 5 PM) बंद रहेगा, लेकिन शाम का सत्र (5 PM से 11:55 PM) सामान्य रूप से खुला रहेगा। इसके अलावा, Sensex की साप्ताहिक एक्सपायरी जो गुरुवार को होनी थी, उसे अब एक दिन पहले यानी 14 जनवरी (बुधवार) को शिफ्ट कर दिया गया है।

2026 में शेयर बाजार की अन्य मुख्य छुट्टियां

NSE के आधिकारिक कैलेंडर के अनुसार, साल 2026 में कई और मौकों पर बाजार बंद रहेगा। जनवरी से जून तक की कुछ प्रमुख छुट्टियां नीचे दी गई हैं:

तारीखदिनअवसर
26 जनवरीसोमवारगणतंत्र दिवस
03 मार्चमंगलवारहोली
26 मार्चगुरुवारश्री राम नवमी
31 मार्चमंगलवारश्री महावीर जयंती
03 अप्रैलशुक्रवारगुड फ्राइडे
14 अप्रैलमंगलवारडॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती
01 मईशुक्रवारमहाराष्ट्र दिवस
28 मईगुरुवारबकरीद
26 जूनशुक्रवारमुहर्रम

इन छुट्टियों के अलावा, हर शनिवार और रविवार को शेयर बाजार नियमित रूप से बंद रहता है। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे छुट्टियों के इस कैलेंडर को ध्यान में रखकर ही अपनी ट्रेडिंग और निवेश की योजना बनाएं।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

the loktntra
Business

Gold-Silver Price Today: 14 दिनों में सोना ₹10,000 और चांदी ₹21,000 सस्ती! MCX और घरेलू बाजार में रिकॉर्ड गिरावट, जानें GST और मेकिंग चार्ज के बाद आज का भाव

द लोकतंत्र : सोना और चांदी की कीमत में गिरावट (Gold-Silver Price) का सिलसिला बीते 14 कारोबारी दिनों से जारी
the loktntra
Business

Investment Guide: दुबई में घर खरीदने के लिए टूट पड़े भारतीय! 2024 में ₹84,000 करोड़ का रिकॉर्ड निवेश, जानें टैक्स फ्री होने के अलावा कौन-से 3 बड़े कारण खींच रहे हैं निवेशक

द लोकतंत्र : जहां भारत के बड़े शहरों, खासकर दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में, अपना आशियाना खरीदना आम आदमी