National

जमयांग सेरिंग नामग्याल की कभी पीएम मोदी ने की थी तारीफ़, अब लोकसभा से कट गया पत्ता, नहीं मिला टिकट

PM Modi speaks in public meeting - I think I was born in Bengal in my previous life.

द लोकतंत्र : जमयांग सेरिंग नामग्याल लद्दाख से भारतीय जनता पार्टी का वह सांसद जिसकी एक समय संसद से सोशल मीडिया तक खूब चर्चे हुए थे। यहाँ तक कि गृह मंत्री अमित शाह और ख़ुद प्रधानमंत्री मोदी भी इस सांसद के मुरीद हो गये थे। लेकिन, लोकसभा चुनाव में नामग्याल का टिकट कट गया है। दरअसल, मंगलवार 23 अप्रैल, 2024 को भाजपा द्वारा जारी 14वीं सूची के तहत ताशी ग्यालसन जो पेशे से वकील हैं के नाम पर मुहर लगायी गई। लद्दाख सीट से ताशी ग्यालसन ही भाजपा के उम्मीदवार होंगे जबकि जमयांग सेरिंग को टिकट नहीं दिया गया है।

बता दें, ताशी ग्यालसन स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद के अध्यक्ष और सह मुख्य कार्यकारी पार्षद हैं। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने मंगलवार को उम्मीदवारों की 14 वीं सूची जारी की। इसमें भाजपा ने लद्दाख से ताशी ग्यालसन को मैदान में उतारा है। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति यानी सीईसी की ओर से उनके नाम पर मुहर लगाई गई है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से यह सूची जारी की गई।

लद्दाख में पांचवें चरण के तहत 20 मई को मतदान होगा। नामांकन की आखिरी तारीख तीन मई है, जबकि उम्मीदवारों को नाम वापस लेने हेतु 6 मई की तारीख़ मुक़र्रर है। 18 मई की शाम तक उम्मीदवार प्रचार कर सकते है। लद्दाख में वोटरों की संख्या तकरीबन तीन लाख है।

तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी यह पहचान

जमयांग सेरिंग नामग्याल को हालाँकि टिकट नहीं मिला लेकिन सांसद रहते हुए उनकी तारीफ़ सदन में खूब हुई। ख़ुद प्रधानमंत्री मोदी ने जामयांग सेरिंग का एक भाषण का विडियो शेयर करते हुए लिखा था, मेरे युवा दोस्त, जामयांग सेरिंग नामग्याल जिन्होंने जम्मू-कश्मीर पर महत्वपूर्ण बिल पर चर्चा के दौरान लोकसभा में बेहतरीन भाषण दिया। उन्होंने लद्दाख के हमारे भाइयों और बहनों के महात्वाकांक्षा को सुसंगत तरीके से पेश किया। उनके भाषण को सुना जाना चाहिए।

उक्त भाषण में लद्दाख ऑटोनोमस हिल डिवलपमेंट काउन्सिल के सदस्य रह चुके नामग्याल ने कुछ पंक्तियां भी पढ़ीं थीं, तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी यह पहचान। अपने भाषण के आख़िर में उन्होंने विपक्षी सांसदों की ओर देखते हुए कहा था, देश के लिए प्यार है तो जताया करो, किसी का इंतज़ार मत करो। गर्व से बोलो जय हिंद, अभिमान से कहो भारतीय हैं हम, स्वाभिमान से कहो- भारत माता की जय और वर्तमान में करो इस बिल का समर्थन।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं