National

संविधान बदलने पर बोले पीएम मोदी – बाबा साहेब ख़ुद भी बदलाव चाहेंगे तब भी…

PM Modi said on changing the Constitution - Even if Baba Saheb himself wants change...

द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव में 400 सीट जीत के बाद संविधान बदल देंगे यह बयान बीजेपी नेता अनंत कुमार हेगड़े ने दिया था। विपक्ष ने इस बयान के आधार पर जमकर भाजपा को निशाने पर लिया था। अब प्रधानमंत्री मोदी ने इसपर टिप्पणी करते हुए कहा कि संविधान को कोई नहीं बदल सकता, यह तब भी नहीं होगा जब डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ख़ुद आएं और इस पर जोर दें।

पीएम मोदी ने विपक्ष के संविधान बदलने वाले दावे को ख़ारिज करते हुए यह बात कही है। पीएम ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में देश आगे बढ़ गया है, लेकिन अभी भी बहुत काम बाकी है। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, बाकी लोग अपने परिवार के लिए काम करते हैं, लेकिन मेरे लिए तो आप ही परिवार हैं। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि 7 मई को मोदी को वोट देने के लिए समय निकालें।

कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा देकर नेताओं की तिजोरी भरी

रैली में कांग्रेस पर बरसते हुए पीएम ने कहा, धर्म के नाम पर बांटने वाली कांग्रेस आजादी के बाद पहले दिन से तुष्टीकरण में लगी थी, वोट की राजनीति उनके DNA में है। कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा देकर नेताओं की तिजोरी भरी। एसटी की घोर विरोधी कांग्रेस ने राष्ट्रपति का विरोध किया, जीत गई तो अनाप-शनाप बोलकर अपमानित किया। कांग्रेस को एसटी, एससी, ओबीसी की सत्ता में भागीदारी पच नहीं रही है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के नेता कहते हैं कि मोदी मर जाए। जहां 140 करोड़ लोगों का आशीर्वाद हो वहां मौत को भी इंतजार करना पड़ता है। यह उनकी बौखलाहट है. भ्रष्टाचार, घोटाला की जांच चल रही है, इस वजह से वे बौखला गए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अब एक और बड़ा खेल शुरू कर दिया है। पहले कर्नाटक से कांग्रेस सांसद ने कहा कि ​दक्षिण भारत को अलग देश घोषित कर देंगे और अब कांग्रेस के गोवा से उम्मीदवार कह रहे हैं कि गोवा में देश का संविधान लागू नहीं होता, गोवा पर देश का संविधान थोपा गया है। ये भारत का और बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं