द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल यानी 26 अप्रैल को होना है। जैसे जैसे मौसम की तपिश बढ़ रही है वैसे वैसे तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार के साथ सियासी पारा भी हाई हो रहा है। मध्यप्रदेश के मुरैना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। पीएम मोदी ने गुरुवार 25 अप्रैल 2024 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिये गये ‘हार के डर से कांपने’ वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को मेरा अपमान करने में मजा आता है।
आपको पता है कि वे नामदार हैं और हम कामदार
बता दें, पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के मुरैना में आयोजित एक जनसभा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा, इन दिनों कांग्रेस के शहजादे को आए दिन मोदी का अपमान करने में मजा आ रहा है। वो कुछ भी बोलते जा रहे हैं। इससे कुछ लोग दुखी हैं कि देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसी भाषा का प्रयोग क्यों किया जा रहा है। मेरी सबसे विनती है कि कृपया करके आप दुखी मत होइए, गुस्सा मत कीजिए, आपको पता है कि वे नामदार हैं और हम कामदार हैं।
पीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी एक बार फिर कुर्सी के लिए छटपटा रही है। कुर्सी पाने के लिए भांति-भांति के खेल, खेल रही है। पीएम ने कर्नाटक सरकार का उदाहरण देते हुए कांग्रेस पर धार्मिक तुष्टीकरण का आरोप लगाया और कहा कि वहां इन्होंने जितने भी मुस्लिम समाज के लोग हैं, उन सभी को OBC घोषित कर दिया है।
शाही परिवार के शहजादे आपकी संपत्ति लूटना चाहते हैं
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आजकल कांग्रेस के शाही परिवार के शहजादे पूरे देश में बढ़ चढ़कर कह रहे हैं कि अब आपकी संपत्ति का एक्स-रे होगा। हमारी माताओं-बहनों के पास जो पवित्र स्त्रीधन होता है। कांग्रेस उसे जब्त करके अपनी वोट बैंक मजबूत करने के लिए उसे बांटने की सार्वजनिक घोषणा कर रही है।
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने याद किए पुराने दिन, साझा की बरसों पुरानी तस्वीर, लिखा – फिर इतिहास दोहराया जाएगा
उन्होंने आगे कहा कि आज देश कह रहा है कि कांग्रेस की लूट- जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी। साल 2014 में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में लिखा कि धर्म के आधार पर आरक्षण देने के लिए कानून बनाना पड़े तो कानून भी बनाएंगे, लेकिन 2014 में दलित, OBC और आदिवासी समाज जाग गया और उसके बाद सभी समाजों ने एक होकर कांग्रेस के सपनो को मिट्टी में मिला दिया।