National

अखिलेश यादव ने याद किए पुराने दिन, साझा की बरसों पुरानी तस्वीर, लिखा – फिर इतिहास दोहराया जाएगा

Akhilesh Yadav remembered old days, shared years old picture, wrote - then history will be repeated

द लोकतंत्र : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज कन्नौज लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। अखिलेश यादव ने इस अवसर पर पुराने दिनों को याद करते हुए एक तस्वीर साझा की है। अखिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि, फिर इतिहास दोहराया जाएगा।

एक्स पर पोस्ट की तस्वीरें

सपा प्रमुख ने कन्नौज में नामांकन से पूर्व बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दो तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने अपनी यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, फिर इतिहास दोहराया जाएगा, अब नया भविष्य बनाया जाएगा।

दरअसल, कन्नौज सीट से नामांकन के पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने पहले चुनाव के ख़ास पलों को याद किया है। साझा की गई तस्वीर अखिलेश यादव के पहले नामांकन यानी 2004 की है। इस तस्वीर में अखिलेश यादव के साथ अमर सिंह और जनेश्वर मिश्र भी नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को लेकर सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। अखिलेश संभवतः यह संदेश देना चाहते हैं कि ठाकुर का साथ और ब्राह्मण का आशीर्वाद उनके साथ है और वह बड़े अंतर से यह चुनाव जीतेंगे।

बता दें, अखिलेश यादव ने अपना पहला लोकसभा चुनाव कन्नौज लोकसभा सीट से ही लड़ा था। उस वक़्त चुनाव में उन्होंने ढाई लाख से ज़्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2009 में फिर उन्होंने करीब 1.15 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी।

सुब्रत पाठक बोले- अब ये भारत बनाम पाकिस्तान का मैच हो गया

वहीं, अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने को लेकर कन्नौज से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अखिलेश यादव के आने से अब मैच भारत और पाकिस्तान की तरह दिलचस्प हो गया हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह तय है कि जीत भारत की ही होगी।

बीजेपी सांसद ने कहा, अखिलेश यादव ने पहले तेज प्रताप को भेजा ही था, उन्हें घमंड था कि हम किसी को भी भेज देंगे तो वो कन्नौज से चुनाव जीत जाएगा। अगर तेज प्रताप के साथ मैच होता तो मैच भारत और नेपाल की क्रिकेट टीम जैसा हो जाता, लेकिन अब मैच भारत और पाकिस्तान के जैसा होगा। लेकिन जीतना भारत को ही है। क्योंकि उनकी (अखिलेश यादव) विचारधारा पाकिस्तान जैसी है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं