Advertisement Carousel
Page 3

Arijit Singh Retirement: प्लेबैक सिंगिंग को कहा अलविदा, लेकिन म्यूजिक से नहीं लेंगे संन्यास

Arijit Singh Retirement: He has bid farewell to playback singing, but will not be retiring from music altogether.

द लोकतंत्र/ इंटरटेनमेंट डेस्क : भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। करोड़ों दिलों की धड़कन और अपनी भावनात्मक आवाज़ से हर पीढ़ी को जोड़ने वाले मशहूर गायक Arijit Singh ने फिल्मों के लिए प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। इस फैसले ने न सिर्फ उनके फैंस को हैरान किया है, बल्कि पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी हलचल मचा दी है।

अरिजीत सिंह ने यह जानकारी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए साझा की। पोस्ट में उन्होंने साफ किया कि वह अब फिल्मों के लिए नए प्लेबैक असाइनमेंट नहीं लेंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वह संगीत से दूर नहीं जा रहे हैं और म्यूजिक बनाना, सीखना और अपने स्तर पर क्रिएटिव काम जारी रखेंगे।

इमोशनल पोस्ट में अरिजीत ने दर्शकों से मिले प्यार और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया

अपने इमोशनल पोस्ट में अरिजीत ने लिखा कि इतने वर्षों तक दर्शकों से मिले प्यार और समर्थन के लिए वह दिल से आभारी हैं। उन्होंने कहा कि प्लेबैक सिंगर के तौर पर उनका सफर शानदार रहा और अब वह इसे यहीं विराम देना चाहते हैं। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है कोई इस फैसले से दुखी है तो कोई उनके नए म्यूजिकल सफर को लेकर उत्साहित।

अरिजीत सिंह ने यह भी साफ किया कि उनके कुछ पुराने कमिटमेंट्स अभी बाकी हैं, जिन्हें वह जरूर पूरा करेंगे। ऐसे में आने वाले समय में उनके कुछ गाने रिलीज़ हो सकते हैं। लेकिन भविष्य में वह फिल्मों के लिए नियमित प्लेबैक सिंगिंग का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह हमेशा अच्छे म्यूजिक के फैन रहेंगे और एक स्टूडेंट की तरह संगीत को सीखते रहेंगे।

साल 2005 में रियलिटी शो ‘फेम गुरुकुल’ से म्यूजिक करियर की शुरुआत

अरिजीत सिंह का करियर भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे प्रेरणादायक सफरों में से एक माना जाता है। उन्होंने साल 2005 में रियलिटी शो ‘फेम गुरुकुल’ से अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत की थी। हालांकि शुरुआत आसान नहीं थी, लेकिन साल 2011 में फिल्म मर्डर 2 के गाने ‘फिर मोहब्बत’ ने उन्हें पहचान दिलाई। इसके बाद ‘तुम ही हो’, ‘बिनते दिल’, ‘केसरिया’, ‘अगर तुम साथ हो’ जैसे अनगिनत सुपरहिट गानों ने उन्हें हर घर की आवाज़ बना दिया।

सिर्फ एक सिंगर ही नहीं, अरिजीत एक कंपोज़र, म्यूजिक प्रोड्यूसर और इंस्ट्रुमेंटलिस्ट भी हैं। अपनी बेहतरीन गायकी के लिए उन्हें दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सहित कई प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं। साल 2025 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री से भी सम्मानित किया था।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक