Advertisement Carousel
Business

Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन, जानें कैसा था उनका Learjet 45 विमान

The loktnatra

द लोकतंत्र : महाराष्ट्र की राजनीति से आज एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बुधवार, 28 जनवरी को एक विमान दुर्घटना में निधन हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह मुंबई से बारामती में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए जा रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, बारामती में लैंडिंग के दौरान उनका निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दर्दनाक हादसे में विमान में सवार अजित पवार समेत सभी 6 लोगों की मौत हो गई है। इस खबर के बाद पूरे देश और महाराष्ट्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Learjet 45: कैसा था वह विमान जिसमें सवार थे अजित पवार?

हादसे के वक्त अजित पवार ‘बॉम्बार्डियर लीयरजेट 45’ (Learjet 45) बिजनेस जेट में सवार थे। यह एक मध्यम आकार का बिजनेस जेट है जिसे कनाडाई कंपनी बॉम्बार्डियर बनाती है। भारत में इसे VSR वेंटचर्स द्वारा संचालित किया जाता था और यह VT-SSK नाम से रजिस्टर्ड था।

Learjet 45 की मुख्य खासियतें:

  • रफ़्तार और रेंज: यह विमान करीब 852 किमी/घंटा की रफ़्तार से उड़ सकता है। एक बार उड़ान भरने पर यह बिना रुके 3700 किमी तक की दूरी तय कर सकता है।
  • क्षमता: इसमें 8 लोग आराम से बैठ सकते हैं। इसका केबिन काफी आरामदायक होता है जिसकी ऊंचाई करीब 4.10 फीट है।
  • सेफ्टी फीचर्स: सुरक्षा के लिहाज से इसमें ट्रैफिक अलर्ट (TCAS) और वेदर रडार जैसे आधुनिक सिस्टम लगे होते हैं। यह विमान करीब 16 साल पुराना था।

कितनी होती है ऐसे विमानों की कीमत?

लीयरजेट विमानों की दुनिया भर में काफी मांग रहती है। एक नए और अपग्रेडेड मॉडल की कीमत लगभग 80 करोड़ रुपये (10 मिलियन डॉलर) से ज्यादा होती है। वहीं, पुराने मॉडल 20 से 35 करोड़ रुपये के बीच मिल जाते हैं। इनके मेंटेनेंस और उड़ान का खर्च भी काफी ज्यादा होता है, जो सालाना 6-7 करोड़ रुपये तक बैठता है।

भारत में प्राइवेट जेट का बढ़ता क्रेज

भारत में प्राइवेट जेट का बाजार बहुत तेजी से बढ़ रहा है। पिछले तीन-चार सालों में इनकी संख्या में 25% का उछाल आया है। फिलहाल भारत में करीब 550 प्राइवेट जेट्स हैं और उम्मीद है कि 2029 तक यह आंकड़ा 700 के पार पहुँच जाएगा। बिजनेस मीटिंग्स और वीआईपी दौरों के लिए कॉर्पोरेट जगत और राजनेता इनका खूब इस्तेमाल करते हैं।

किसके पास है सबसे महंगा जेट?

भारत में सबसे महंगे प्राइवेट जेट के मालिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं। उनके पास Boeing 737 MAX 9 है, जिसकी कीमत करीब 1000 करोड़ रुपये है। यह किसी उड़ते हुए महल जैसा है, जिसमें बेडरूम से लेकर किचन तक की लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं। उनके अलावा अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और आदर पूनावाला जैसे दिग्गजों के पास भी अपने जेट्स हैं।

अजित पवार का जाना महाराष्ट्र की राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है। इस हादसे ने एक बार फिर वीआईपी दौरों में इस्तेमाल होने वाले विमानों की सुरक्षा और मेंटेनेंस पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

the loktntra
Business

Gold-Silver Price Today: 14 दिनों में सोना ₹10,000 और चांदी ₹21,000 सस्ती! MCX और घरेलू बाजार में रिकॉर्ड गिरावट, जानें GST और मेकिंग चार्ज के बाद आज का भाव

द लोकतंत्र : सोना और चांदी की कीमत में गिरावट (Gold-Silver Price) का सिलसिला बीते 14 कारोबारी दिनों से जारी
the loktntra
Business

Investment Guide: दुबई में घर खरीदने के लिए टूट पड़े भारतीय! 2024 में ₹84,000 करोड़ का रिकॉर्ड निवेश, जानें टैक्स फ्री होने के अलावा कौन-से 3 बड़े कारण खींच रहे हैं निवेशक

द लोकतंत्र : जहां भारत के बड़े शहरों, खासकर दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में, अपना आशियाना खरीदना आम आदमी