Social

नोएडा में FICCI YFLO और M3M फाउंडेशन द्वारा NIED के ‘स्किल सेण्टर’ का उद्घाटन

NIED Skill Centre inaugurated by FICCI YFLO and M3M Foundation in Noida

द लोकतंत्र : फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (YFLO) दिल्ली, M3M फाउंडेशन के द्वारा नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशनल एंड डेवलपमेंट (NIED) के सहयोग से कल सेक्टर 49 नोएडा में IMPower Academy for Skills का उद्घाटन हुआ। FICCI YFLO Delhi की चेयरपर्सन पायल कनोडिया ने लर्निंग सेंटर का उद्घाटन किया। IMPower Academy for Skills का उद्देश्य क्षेत्रीय युवाओं के कौशल विकास के लिए काम करना है। विभिन्न ट्रेड्स के लिये ज़रूरी स्किल्स का प्रशिक्षण देने के साथ साथ NIED रोज़गार के अवसरों को बढ़ाने और युवाओं के व्यक्तिगत विकास को प्रोत्साहित करने के लिए कटिंग-एज प्रोग्राम प्रदान करेगी।

फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (YFLO) दिल्ली की चेयरपर्सन डॉ. पायल कानोडिया ने कहा कि, Skill Academy के माध्यम से युवाओं को पेशेवर और व्यक्तिगत विकास के लिए आवश्यक कौशलों से लैस इस सेण्टर का उद्देश्य है। उन्होंने विश्वास जताया कि 2024 में स्किल सेण्टर के माध्यम से कम से कम 400 युवाओं को रोज़गार के लिए स्किल्ड बनाया जाएगा जिससे वे इंडस्ट्री ट्रेंड के हिसाब से नौकरी के लिए तैयार हो सकें।

NIED कौशल विकास क्षेत्र में अग्रणी

बता दें, पिछले एक दशक से NIED कौशल विकास के क्षेत्र में अग्रणी रहा है, जिसने विभिन्न उद्योगों में 50,000 से अधिक युवाओं को आजीविका प्रदान की दिया है। इस संस्थान ने सरकार के साथ कई प्रतिष्ठित योजनाओं जैसे PMKVY, HPKVN, सौभाग्य योजना, NSKFDC, NSFDC, NBCFDC, और UPPCL पर साझेदारी की है। NIED के फाउंडर अरविंद कुमार शर्मा ने द लोकतंत्र से बातचीत के दौरान बताया कि IMPower Academy for Skills 18 से 35 वर्ष के युवाओं को प्रशिक्षण देती है, जिनकी न्यूनतम योग्यता 10वीं या 12वीं पास है। इच्छुक व्यक्ति सीधे सेक्टर 49, बरोला, नोएडा में अकादमी से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि प्रशिक्षण और प्लेसमेंट पूरी तरह से नि:शुल्क प्रदान किए जाते हैं, जिसका उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना, उन्हें आजीविका के अवसर प्रदान करना और राष्ट्र निर्माण में योगदान करना है।

IMPower Academy for Skills युवाओं को बनाएगी इंडस्ट्री रेडी

कार्यक्रम में, एम3एम फाउंडेशन की मैनेजिंग ट्रस्टी और अध्यक्ष डॉ. ऐश्वर्या महाजन ने कहा कि, इस तरह की पहल से युवाओं को जॉब मार्केट में ख़ुद को उपयोगी बनाये रखने में मदद मिलेगी। इंडस्ट्री ट्रेंड्स तेज़ी से बदल रहे हैं ऐसे में युवाओं को उसके अनुसार स्किल्ड होना ज़रूरी है। स्किल्ड युवाओं को अपेक्षाकृत जल्दी और अच्छे पैकेज पर जॉब मिलने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने NIED के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि, NIED द्वारा चलाये जा रहे स्किल अकैडमी के नवाचार और गुणवत्तायुक्त पाठ्यक्रमों ने युवाओं के भविष्य की राह आसान की है।

उन्होंने आगे कहा, नोएडा में खुला IMPower Academy for Skills कौशल विकास के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनने के लिए तैयार है, जो प्रौद्योगिकी, उद्यमिता, और व्यावसायिक प्रशिक्षण में विशेष पाठ्यक्रम प्रदान करेगी। अकादमी का पाठ्यक्रम उद्योग की मांगों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है, जिससे स्नातक प्रतिस्पर्धी नौकरी बाजार के लिए अच्छी तरह से तैयार होंगे।

IMPower Academy for Skills के उद्घाटन कार्यक्रम में YFLO दिल्ली की कोर वर्किंग कमेटी की नेहा जोशी जैन, दिव्या पोद्दार आर्या सहित बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स सम्मिलित हुए।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Anju and Nasarullah
National Social

पति और बच्चों को छोड़ पाकिस्तान गयी अंजू से पिता ने सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं

द लोकतंत्र : प्यार के लिए सरहदों को पार कर लेने की कहानी पहले बहुत फ़िल्मी लगती थी। लेकिन फिल्म
Reels From Iphone
National Social

iPhone से रील बनाने की चाहत थी, खरीदने के लिए दम्पति ने बेच दिया अपना बच्चा

द लोकतंत्र : वैसे तो iPhone को लेकर लोगों की दीवानगी बहुत ज्यादा है। लेकिन क्या आप इस खबर पर