द लोकतंत्र : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर तमाम अफ़वाहें ख़बरों की शक्ल में बीते कई दिनों से सियासी फ़लक में तैर रही हैं। योगी आदित्यनाथ और अमित शाह के बीच कुछ भी ठीक नहीं चलने, उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद से हटाए जाने की क़वायद की तमाम ख़बरें बीते कई दिनों से सुर्ख़ियाँ बटोर रही हैं। इसी क्रम में किसान नेता राकेश टिकैत ने दावा करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ अभी कहीं नहीं जा रहे। उन्होंने सीएम योगी के भविष्य को लेकर कहा कि उनका बुलडोज़र पूरे देश में चलेगा।
लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को अपेक्षाकृत सफलता नहीं मिली। चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा और उसे महज़ 33 सीटें ही मिल पायी। समाजवादी पार्टी ने अकेले ही भाजपा से अधिक सीटें जीतीं जिसके बाद से ही यूपी की सियासत में सीएम योगी की प्रशासनिक क्षमता और उनकी उपयोगिता पर प्रश्नचिन्ह उठने लगे। लखनऊ से लगायत दिल्ली तक बैठकों का दौर चला और यह अफ़वाह खूब उड़ी कि योगी आदित्यनाथ को अब हटा ही दिया जायेगा। हालाँकि, इन बातों में कोई ठोस सच्चाई नहीं थी। अब किसान नेता राकेश टिकैत ने सीएम योगी आदित्यनाथ के भविष्य को लेकर बड़ा दावा किया है।
किसान नेता राकेश टिकैत का दावा, योगी केंद्र में बनेंगे गृहमंत्री
राकेश टिकैत ने कहा, बीजेपी का चक्रव्यूह है। इसमें जो फंस जाएगा, वो निकल नहीं पाएगा। इनमें से कोई कहीं नहीं जाएगा। ये आपस में बयान देकर ये देखते हैं कि कौन किसके साथ है? जो निकलता दिखाई देता है, उसे ये मारते (राजनीति खत्म करना) हैं। नेताओं की ये भ्रूण हत्या करते हैं। 2.5 साल बाद योगी जाएंगे दिल्ली। अभी तो टाइम है।
यह भी पढ़ें : INDIA अलायंस के ‘दो ताकतवर’ दलों ने बनायी गठबंधन से दूरी, Budget पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के घर थी बैठक
राकेश टिकैत ने दावा किया कि 2.5 साल बाद योगी आदित्यनाथ केंद्र सरकार में जाएंगे और गृह मंत्री बनेंगे। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, ये (सीएम योगी) गृहमंत्री बनेंगे। फिर इनका बुलडोजर पूरे देश में चलेगा। इससे ये डरवाने का काम करेंगे। अभी कोई कहीं नहीं जा रहा।
बजट पर भी दी प्रतिक्रिया
केंद्रीय बजट 2024 पर प्रतिक्रिया देते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, उन्हें (केंद्र को) यह बजट कागजों पर तो ठीक लगता होगा, लेकिन जमीनी स्तर पर इससे किसानों को कोई फायदा नहीं होने वाला है। सरकार को फसलों की कीमत देनी चाहिए, मुफ्त बिजली, सस्ती खाद देनी चाहिए, खेती के उपकरणों पर जीएसटी कम करना चाहिए।