National

MCD ने सील किए 13 कोचिंग सेंटर, 3 छात्रों की मौत के बाद जागा प्रशासन

Administration woke up after the death of 3 students in a coaching centre, MCD sealed 13 coaching centres

द लोकतंत्र : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस कोचिंग की एक बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी भरने से तीन स्टूडेंट्स जिनमें दो छात्रा और एक छात्र शामिल हैं; की मौत की घटना के बाद ज़िला प्रशासन नींद से जगा है। MCD ने कार्रवाई करते हुए 13 कोचिंग सेंटर्स को सील कर दिया है। MCD मेयर शैली ओबेरॉय के आदेश पर अधिकारियों ने रविवार देर रात राजेंद्र नगर इलाके में अवैध रूप से बेसमेंट में संचालित हो रहे 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया है।

एमसीडी अधिकारियों ने जानकारी दी कि ये कोचिंग सेंटर राजेंद्र नगर के विभिन्न इलाकों में नियमों के विरुद्ध संचालित हो रहे थे। मौके पर ही इनकी सीलिंग कर नोटिस चस्पा कर दिया गया। सील हुए कोचिंग सेंटर्स में आईएएस गुरुकुल, चहल अकादमी, प्लूटस अकादमी, साई ट्रेडिंग, आईएएस सेतु, टॉपर की अकादमी, दैनिक संवाद, सिविल्स डेली आईएएस, करियर पावर, 99 नोट्स, विद्या गुरु, गाइडेंस आईएएस, ईजी फॉर आईएएस शामिल हैं।

कोचिंग सेण्टर ने व्यक्त की संवेदना

इस हादसे की ज़िम्मेदार राव IAS कोचिंग सेंटर ने बयान जारी कर कहा, राजेंद्र नगर राव आईएएस स्टडी सर्किल के विद्यार्थियों से जुड़ी दुखद घटना के मद्देनजर, राव आईएएस स्टडी सर्किल मृतक विद्यार्थियों-तान्या सोनी, नवीन दलविन और श्रेया यादव के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं। कोचिंग संस्थान ने बयान में कहा कि वे इन होनहार युवाओं की मौत से बहुत दुखी हैं, जो समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ हमारे देश की सेवा करने की तैयारी कर रहे थे।

राव आईएएस स्टडी सर्किल ने आगे कहा कि वे इस दुखद घटना की जांच में सहयोग करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। और संबंधित अधिकारियों और जाँच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं ताकि जांच तत्परता के साथ आगे बढ़े।

गैर इरादतन हत्या और अन्य धाराओं में गिरफ़्तारी

पुलिस ने राव आईएएस स्टडी सर्किल के मालिक और समन्वयक को गिरफ्तार कर लिया है और उन पर गैर इरादतन हत्या और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारियों और विद्यार्थियों ने रविवार को कहा कि जल निकासी व्यवस्था और सुरक्षा उपायों की अनुपस्थिति के साथ-साथ मानदंडों के उल्लंघन के कारण सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थियों की मौत हुई। दिल्ली सरकार ने इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।

इसके साथ ही दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। निगम एक कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ में पानी भर जाने से तीन लोगों की मौत की घटना की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित करेगा। बता दें, शनिवार को राव IAS कोचिंग सेण्टर के बेसमेंट में बारिश पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी। बेसमेंट में लाइब्रेरी संचालित होती थी।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं