National

अचानक कैसे बढ़ गये रेल हादसे, झारखंड में हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार

How did railway accidents suddenly increase, Howrah-Mumbai Express met with an accident in Jharkhand

द लोकतंत्र : झारखंड के चक्रधरपुर में हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस के करीब 5 डब्बे पटरी से उतर गई है। इस हादसे में अभी तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ झारखंड के चक्रधरपुर में मंगलवार 30 जुलाई को अल सुबह हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस चक्रधरपुर के पास पटरी से उतर गई।

यह ट्रेन हादसा राजखरस्वान वेस्ट आउटर और बाराबंबू स्टेशन के बीच सुबह 4.00 बजे के करीब हुआ। रेलवे की मेडिकल टीमों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस की लगभग 5 बोगियां पटरी से उतर गईं और इसके बाद वहां खड़ी मालगाड़ी से टकराईं।

जानकारी के मुताबिक, राजखरसवां पश्चिम आउटर और बाराबंबू के बीच एक मालगाड़ी पहले डिरेल हुई थी, जिसके वैगन ट्रैक पर ही थे। वहीं हावड़ा-मुंबई मेल दूसरी ट्रैक से आ रही थी और उन वैगन्स से टकराकर इसके डिब्बे भी पटरी से उतर गए।

इस हादसे के बाद रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर किए गए हैं। लोग टाटानगर में 06572290324, चक्रधरपुर में 06587 238072, राउरकेला में 06612501072, 06612500244 और हावड़ा 9433357920, 03326382217 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।

देश में बढ़ रहे ट्रेन हादसे

देश में ट्रेन हादसों की घटनाओं में इजाफ़ा हुआ है। कल, नई दिल्ली से दरभंगा जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पूसा और कर्पूरीग्राम स्टेशन के बीच दो भाग में बंट गई। ट्रेन का इंजन दो बोगी को लेकर आगे बढ़ गई थी बाक़ी डिब्बे पीछे रह गये। इस दौरान यात्रियों को तेज झटके लगे। अच्छी बात यह रही कि डिब्बे पटरी से डिरेल नहीं हुए नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे के बाद रेलवे की KAVACH को लेकर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं। आख़िर ट्रेन हादसों में अचानक इजाफ़ा क्यों गया है।

डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पहले पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई थी। हादसे में 9 लोगों की मौ​त हुई थी और 50 से अधिक घायल हो गए थे। बीते वर्ष जून में ओडिशा के बालासोर में भी भीषण हादसे में तीन ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई थी।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं