National

सना मकबूल ने जीता ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का खिताब, रैपर नेजी फर्स्ट रनरअप

Sana Maqbool won the title of 'Bigg Boss OTT 3', rapper Naezy first runner up

द लोकतंत्र : बिग बॉस ओटीटी 3 के विजेता का ऐलान हो गया है। अभिनेत्री और मॉडल सना मकबूल (Sana Makbul) ने इस सीजन का ख़िताब जीत कर अपने नाम कर लिया है। ग्रैंड फिनाले में उन्होंने रैपर नैजी (Naezy) को हराया है। सना के सामने ग्रैंड फिनाले में रणवीर शौरी कृतिका मलिक नैजी और साई केतन राव की चुनौती थी। फिनाले में टॉप-5 फाइनलिस्ट रणवीर शौरी, नैजी, साई केतन राव, सना मकबूल और कृतिका मलिक थे। यह सभी बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी के लिए दावेदार थे। हालाँकि, ट्राफ़ी पर कब्जा सना ने जमाया तथा रैपर नैजी बिग बॉस के तीसरे सीजन में रनर-अप रहे।

दरअसल, 2 अगस्त, शुक्रवार को हुए पॉपुलर ओटीटी शो बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में शो के होस्ट अनिल कपूर ने सना का हाथ उठाते हुए उन्हें विजेता घोषित किया। ट्रॉफी के साथ सना ने 25 लाख रुपये की प्राइज मनी भी जीती है। उन्होंने रैपर नेजी को हराते हुए ये जीत अपने नाम की है। Bigg Boss OTT 3 शो के शुरुआत में ही Sana Makbul को ये कहते हुए देखा गया था कि वो ट्रॉफी जीतने आई हैं और इसके लिए वो कुछ भी कर सकती हैं। आखिरी तक उनके अंदर ये शो जीतने का जुनून भी दिखा।

सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी अपने नाम की

21 जून को शुरू बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में 16 कंटेस्टेंट्स ने घर में एंट्री ली थी। दिन गुजरते चले गए, लेकिन सना मकबूल ने अपने शानदार खेल के दम पर बिग बॉस के घर में अपनी जगह मजबूती से बनाई रखी। 42 दिन की कड़ी मेहनत के बाद अब उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी को अपने नाम किया। बिग बॉस ओटीटी 3 विजेता के समापन के दौरान सना और नैजी ने अपनी गहरी दोस्ती को जाहिर किया। उन्होंने साथ में परफॉर्म भी किया।

बता दें, घर के सदस्यों ने नैजी को सना पर भरोसा न करने की चेतावनी दी, इसके बावजूद समय के साथ उनका संबंध मजबूत होता गया। सना ने लगातार नैजी का सपोर्ट किया और वे उनके साथ खड़ी रहीं और उन्हें अपनी राय व्यक्त करने में मदद की। साई केतन राव के निष्कासन के बाद, लवकेश कटारिया ने स्वीकार किया कि सना मकबूल के कई विचारों से असहमत होने के बावजूद, वह उनकी शख्सियत से प्रभावित थे। उन्होंने इस गुण की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उन्हें जीत का हकदार बनाता है। ग्रैंड फिनाले में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने अपनी फिल्म ‘स्त्री 2’ का प्रमोशन किया। साथ ही विशाल पांडे और अरमान मलिक के बीच फिर से ‘थप्पड़ कांड’ को लेकर तीखी बहस हुई।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं