Deoria News

लंबे इंतज़ार के बाद जनपद देवरिया को मिला सूचना संकुल, पत्रकारों को होगी सहूलियत

After a long wait, Deoria district got an information complex, journalists will get convenience

द लोकतंत्र / राबी शुक्ला : जनपद देवरिया में लंबे समय से सूचना संकुल और प्रेस क्लब की माँग पत्रकारों द्वारा की जा रही थी। प्रेस क्लब और सूचना संकुल के लिए तत्कालीन डीएम अमित किशोर ने कलेक्ट्रेट परिसर में ज़मीन भी उपलब्ध करायी थी। हालाँकि, पत्राचार के अभाव और प्रशासनिक लचरता की वजह से यह परियोजना ठंडे बस्ते में चली गई थी। लेकिन, लंबे इंतज़ार के बाद जनपद के पत्रकारों को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त सूचना संकुल और प्रेस क्लब मिलने जा रहा है।

आज सांसद शशांक मणि और सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर में सूचना संकुल भवन का शिलान्यास और भूमि पूजन विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि देवरिया सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि देश एवं समाज के लिए सूचना का बहुत ज्यादा महत्व होता है। सूचना संकुल के निर्माण होने से एक एकीकृत कार्यालय हो जाएगा जहां जिला सूचना कार्यालय एवं प्रेस के प्रतिनिधि एक ही छत के नीचे बैठेंगे। इससे सूचनाओं का आदान-प्रदान अधिक सुविधाजनक होगा।

वहीं, सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि सूचनाओं के बेहतर आदान प्रदान और जनहित से जुड़ी समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुँचाने की दृष्टि से देवरिया में अत्याधुनिक सूचना भवन का निर्माण शुरू होने जा रहा है। अभी तक जनपद में सूचना विभाग का अपना कोई कार्यालय नहीं था और न ही प्रेस क्लब के लिए कोई स्थान नियत थी। उन्होंने जनपद को सूचना संकुल देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त किया।

प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक़ प्रस्तावित सूचना संकुल जी+3 मंजिला आधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन होगा। भवन के भूतल पर वाहन पार्किंग स्थल, प्रथम तल पर जिला सूचना कार्यालय एवं मीटिंग हॉल, द्वितीय तल पर प्रेस क्लब तथा तृतीय तल पर आधुनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा सूचना संकुल विभिन्न सुविधाओं से युक्त होगा जिनमें निर्बाध ऊर्जा आपूर्ति के लिए 160 केवीए का जनरेटर सेट, आकाशीय बिजली से बचाव हेतु लाइटनिंग अरेस्टर, लिफ्ट, फायर सिस्टम, कॉन्फ्रेंस सिस्टम, ऑडियो सिस्टम, वीडियो प्रोजेक्टर सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा, लेन नेटवर्क शामिल हैं।

बता दें, 4 करोड़ 99 लाख रुपये की इस परियोजना को 5 जून 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। सूचना संकुल के निर्माण की ज़िम्मेदारी सीएनडीएस की है। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी, डीपीओ कृष्णकांत राय सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

DM Deoria wrote 'Paati' in Bhojpuri, spoke heart touchingly to the people of the district
Deoria News

डीएम देवरिया ने लिखी भोजपुरी में पाती, जनपद के लोगों से की दिल छू लेने वाली बात

द लोकतंत्र : सोशल मीडिया, ईमेल, व्हाट्सऐप के जमाने में अब पत्र लिखना बीते दिनों की बात हो गई। हम
The bus depot of Devbhoomi Deoria is crying over its 'mismanagement', the corporation is careless
Deoria News

अपनी ‘दुर्व्यवस्थाओं’ पर रो रहा है देवभूमि देवरिया का बस डिपो, निगम बेपरवाह

द लोकतंत्र/ राबी शुक्ला : देवभूमि देवरिया का बस डिपो अपनी दुर्व्यवस्थाओं पर रो रहा है। बस डिपो में स्टाफ़