Politics

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: BJP की पहली सूची में 99 नाम, नेताओं के परिवारों को खास तरजीह

99 names in BJP's first list, special preference given to families of leaders

द लोकतंत्र : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 99 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है।पार्टी ने इस बार भी ज्यादातर अपने मौजूदा विधायकों पर ही भरोसा जताया है। राज्य की 288 सीटों में से 99 पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। इनमें मुंबई की 36 सीटों में से 14 पर भी उम्मीदवार उतार दिए हैं। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पार्टी ने छठवीं बार विधानसभा का टिकट दिया है। इसके अलावा सूची में प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, मंत्री गिरीश महाजन, सुधीर मुनगंटीवार, रवींद्र चव्हाण, मंगल प्रभात लोढ़ा, विधानसभाध्यक्ष राहुल नार्वेकर, चंद्रकांत दादा पाटिल एवं राधाकृष्ण विखे पाटिल के नाम शामिल हैं।

मुंबई की 36 सीटों में से 14 पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हुआ है। जबकि 22 सीटों पर अभी उम्मीदवार घोषित किए जाने बाक़ी हैं। हालाँकि, बीजेपी की पहली लिस्ट सामने आने के साथ ही मुंबई की कुछ बची हुई वीआईपी सीटों पर सस्पेंस बढ़ गया है। मुंबई की बोरीवली वेस्ट से सुनील राणे विधायक हैं जबकि विनोद तावड़े भी सीट के दावेदार हैं।

नेताओं के परिवारों को भी खास तरजीह

बीजेपी ने अधिकतर मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है, लेकिन कुछ सीटों पर बदलाव भी किए गए हैं। दरअसल कल्याण ईस्ट सीट पर बीजेपी ने मौजूदा विधायक का टिकट काट दिया है। फायरिंग के आरोपी गणपत गायकवाड़ का टिकट काटकर उनकी पत्नी सुलभा गायकवाड़ को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया गया है। साथ ही, भाजपा ने इस बार नेताओं के परिवारों को भी खास तरजीह दी है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया चव्हाण और नारायण राणे के बेटे नीतेश राणे को भी टिकट दिया गया है। इसके अलावा, मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार के भाई विनोद शेलार को भी पार्टी ने मैदान में उतारा है।

बता दें, 2019 के चुनाव में बीजेपी को 105 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। इस बार बीजेपी राज्य में एकनाथ शिंदे और अजित पवार की अगुवाई वाली शिवसेना और एनसीपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। बीजेपी की पहली सूची पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 16 अक्टूबर को हुई बैठक में मुहर लगी थी। पहली सूची में विदर्भ के 23, उत्तर महाराष्ट्र के 19, मराठवाड़ा के 16, मुंबई के 14 और कोंकण के दो नाम शामिल हैं।

किसको मिला टिकट –

क्रम विधानसभा का नामउम्मीदवार का नाम
1नागपुर दक्षिण पश्चिमदेवेंद्र फडणवीस
2कामठीचंद्रशेखर बावनकुले
3शहादाराजेश पाडवी
4नंदुरबारविजय कुमार गावित
5धुले शहरअनूप अग्रवाल
6सिंदखेड़ाजयकुमार रावल
7शिरपुरकाशीराम पावरा
8रावेरअमोल जावले
9भुसावलसंजय वामन सावकारे
10जलगांव शहरसुरेश दामू भोले
11चालीगांवमांगेराम चव्हाण
12जामनेरगिरीश महाजन
13चिखलीश्वेता महाले
14खामगांवआकाश पांडुरंग फुंडकर
15जलगांव (जामोद)डॉ. संजय कुटे
16अकोला पूर्वरणधीर सावरकर
17धामंगांव रेलवेप्रताप जर्नादन अडसद
18अचलपुरप्रणीव तायडे
19देवलीराजेश बकाने
20हिंगणघाटसमीर कुणावार
21वर्धाडॉ. पंकज राजेश भोयर
22हिंगनासमीर मेघे
23नागपुर दक्षिणमोहन गोपालराव माते
24नागपुर पूर्वकृष्ण पंचम खोपड़े
25तिरोराविजय भरतलाल रहांगडाले
25गाेंदियाविनोद अग्रवाल
27अमगांवसंजय हनपंतराव पुरम
28आर्मोरीकृष्ण दामाजी गजबे
29बल्लारपुरसुधीर मुनगंटीवार
30चिमूरबंटी मांगड़िया
31वानीसंजीव रेड्‌डी बापुराव बोडकुरवार
32रालेगांवडॉ. अशोक उइके
33यवलमालमदन मधुकरराव येरवर
34किनवटभीमराव रामजी केरम
35भोकरश्रीजया अशोक चव्हाण
36नायगांवराजेश पवार
37मुखेड़तुषार राठौड़
38हिंगोलीतानाजी मुटकुले
39जिंतूरमेघना बोर्डिकर
40परतूरबाबनराव लोणीकार
41बदनापुरनारायण कुचे
42भोकरदनसंतोष राव साहेब दानवे
43फुलंबरीअनुराधा ताई अतुल चव्हाण
44औरंगाबाद पूर्वअतुल सावे
45गंगापुरप्रशांत बंब
46बगलानदिलीप मंगलू बोरसे
47चंदवड़डॉ. राहुलदौलतराव अहेर
48नासिक पूर्वराहुल उत्तमराव ढिकाले
49नासिक पश्चिमसीमाताई महेश हिरे
50नालासोपाराराजन नाइक
51भिवंडी पश्चिममहेश प्रभाकर चौघुले
52मुरबादकिसन शंकर कथोरे
53कल्याण पूर्वसुलभा कालू गायकवाड़
54डोंबिवलीरवींद्र दत्तात्रेय चव्हाण
55ठाणेसंजय मुकुंद केलकर
56ऐरोलीगणेश नाइक
57बेलापुरमंदा विजय महात्रे
58दहिसरमनीषा अशोक चौधरी
59मुलुंडमिहिर कोचेचा
60कांदिवली पूर्वअतुल भातखलकर
61चारकोपयोगेश सागर
62मलाड पश्चिमविनोद शेलार
63गोरेगांवविद्या ठाकुर
64अंधेरी पश्चिमअमीत सातम
65विले पार्लेपराग अलवणी
66घाटकोपर पश्चिमराम कदम
67वांद्रे पश्चिमआशीष शेलार
68सायन कोलीवाड़ाकैप्टन आर तमिल सेल्वन
69वडालाकालिदास कोलंबकर
70मालबार हिलमंगल प्रभात लोढ़ा
71कोलाबाराहुल नार्वेकर
72पनवेलप्रशांत ठाकुर
73उरानमहेश बाल्दी
74दौंडराहुल सुभाषराव कुल
75चिंचवाड़शंकर जगताप
76भोसरीमहेश किसान लांडगे
77शिवाजी नगरसिद्धार्थ शिरोले
78कोथरुडचंद्रकांत दादा बच्चू पाटिल
79पार्वतीमाधुरी मिसाल
80शिरडीराधाकृष्णा एकनाथ राव विखे पाटिल
81शेवगांवमोनिका राजीव राजले
82राहुरीशिवाजीराव भानुदा कार्डिले
83श्रीगोंडाप्रतिभा पचपुते
84कर्जत जामखेडप्रो राम शंकर शिंदे
85कैजनमिता मूंदड़ा
86निलंगासंभाजी पाटिल निलांगेकर
87औसाअभिमन्यु पवार
88तुलजापुरराणा जगजीत सिंह पाटिल
89सोलापुर शहर उत्तरविजय कुमार देशमुख
90अक्कलकोटसचिल कल्याणाशेट्टी
91सोलापुर दक्षिणसुभाष देशमुख
92मानजयकुमार गोरे
93काराड दक्षिणडॉ. अतुल सुरेश भोसले
94सताराछत्रपति शिवेंद्र राज भोसले
95कंकावलीनितेश राणे
96कोल्हापुर दक्षिणअमल महादिक
97ईचलकरंजीराहुल प्रकाश अवाडे
98मीरजसुरेश खाड़े
99सांगलीसुधीर दादा गाडगिल

सूत्रों के अनुसार, भाजपा की सहयोगी शिवसेना (शिंदे गुट) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) की भी उम्मीदवारों की सूची सोमवार तक जारी हो सकती है। पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक़ भाजपा राज्य में 155 से 160 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। भाजपा ने यह सूची ऐसे समय में जारी की है जब विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी के भीतर अभी तक सीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर