द लोकतंत्र/ वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 6,100 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को काशी सहित पूरे पूर्वांचल को करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। पीएम ने 90 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित आरजे शंकर नेत्र अस्पताल का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, इस पावन महीने में काशी आना एक पुण्य अनुभूति का अवसर होता है। यहां अपने काशीवासी तो हैं ही, संतजनों और परोपकारियों का भी संग है। इससे सुखद संयोग और क्या हो सकता है।
प्रधानमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, आरजे शंकर नेत्र अस्पताल वाराणसी और इस क्षेत्र के अनेकों लोगों के जीवन से अंधकार दूर करेगा, उन्हें प्रकाश की ओर ले जाएगा। यह अस्पताल बुजुर्गों की सेवा करेगा और बच्चों को भी रोशनी देगा। यहां बहुत बड़ी संख्या में गरीबों को मुफ्त इलाज मिलने वाला है। यह अस्पताल, यहां के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर लेकर आया है। उन्होंने आगे कहा, काशी की पहचान अनंतकाल से धर्म और संस्कृति की राजधानी के रूप में रही है। अब काशी, यूपी के पूर्वांचल के बड़े आरोग्य केंद्र और हेल्थकेयर हब के रूप में भी विख्यात हो रहा है। पिछले 10 वर्षों में काशी में स्वास्थ्य सेवा में बड़े सुधार हुए हैं।
यह भी पढ़ें : ‘अवॉर्ड्स की मंडी’ में बिक रहा है ‘भारत रत्न’ सम्मान, कंपनी बनाकर अवार्ड देने का धंधा जायज़ है या स्कैम
पीएम ने कहा, बनारस का सांसद होने के नाते भी जब यहां की प्रगति देखता हूं, तो संतोष होता है। काशी को शहरी विकास की मॉडल सिटी बनाने का सपना तो हम सभी ने साथ मिलकर देखा है। एक ऐसा शहर जहां विकास भी हो रहा है और विरासत भी संरक्षित हो रही है। आज काशी की पहचान बाबा विश्वनाथ के भव्य और दिव्य धाम से होती है, आज काशी की पहचान रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से होती है, आज काशी की पहचान रिंग रोड और गंजारी स्टेडियम जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स से होती है। आज काशी में रोपवे जैसी आधुनिक सुविधा बन रही है। ये चौड़े रास्ते, ये गलियां, ये गंगा जी के सुंदर घाट, आज सबका मन मोह रहे हैं।
पीएम ने कांची मठ के शंकराचार्य से की मुलाकात
पीएम मोदी ने अस्पताल के उद्घाटन से पहले कांची मठ के शंकराचार्य से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। कांची कामकोटि पीठम के जगद्गुरु शंकर विजयेंद्र सरस्वती स्वामीगल ने कहा कि राष्ट्र लंबी प्रगति कर रहा है और इस प्रगति के पीछे प्रमुख कारण मजबूत नेतृत्व है। शंकराचार्य ने कहा कि पीएम मोदी आम आदमी के सामने आने वाली चुनौतियों को समझते हैं और इसलिए वह उन्हें खत्म करने की दिशा में काम करते है।
इस अवसर पर कांची कामकोटि पीठम के जगद्गुरु शंकर विजयेंद्र सरस्वती स्वामीगल ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ़ की। उन्होंने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए NDA का मतलब ‘नरेंद्र दामोदरदास का अनुशासन’ बताया। उन्होंने कहा कि भगवान ने नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद दिया है।