National Politics

दिल्ली चुनाव से पहले INDIA गठबंधन में दरार, उमर अब्दुल्ला के बयान ने खड़े किए सवाल

omar-abdullah

द लोकतंत्र : दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) पहले आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच बढ़ती दूरी ने विपक्षी गठबंधन INDIA की एकता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ने के साथ-साथ एक-दूसरे पर तीखे हमले कर रही हैं। इस पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने तंज कसते हुए कहा, “अगर यह गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव तक सीमित था, तो इसे अब भंग कर देना चाहिए। विपक्षी एकता महज दिखावा बनकर रह गई है।”

उमर अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि INDIA गठबंधन के एजेंडा और नेतृत्व को लेकर कोई स्पष्ट दिशा नहीं है। उन्होंने कहा, “गठबंधन की बैठकें तक नहीं हो रही हैं। अगर यह सिर्फ राजनीतिक सहूलियत के लिए बना था, तो अब इसे खत्म कर देना चाहिए।”

वहीं, कांग्रेस और AAP के बीच जारी जुबानी जंग ने गठबंधन की प्रासंगिकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए इसे “भरोसेमंद साझेदार” न होने का आरोप लगाया।

तेजस्वी यादव ने भी गठबंधन की एकजुटता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “क्या कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अब अलग-अलग रास्ते पर चल रहे हैं? क्या INDIA गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था?”

दिल्ली चुनाव से पहले विपक्षी दलों के बीच यह खींचतान INDIA गठबंधन के भविष्य पर गहरे सवाल खड़े करती है। क्या यह गठबंधन वाकई मजबूत विपक्ष बन पाएगा, या यह महज चुनावी मजबूरी तक सीमित रहेगा?

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर