द लोकतंत्र : अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के मौके पर तीन दिवसीय भव्य उत्सव का आगाज हो चुका है। 11 से 13 जनवरी तक चलने वाले इस आयोजन में लाखों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं, जिससे पूरे अयोध्या शहर में राम का जयकारा गूंज रहा है।
इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, “रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर देशवासियों को शुभकामनाएं। यह मंदिर हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है।” उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि यह दिव्य-भव्य राम मंदिर विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में प्रेरणा बनेगा।”
ये भी पढ़ें: HMPV का डर: असम में मासूम संक्रमित, जानें क्या है यह वायरस?
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संदेश में लिखा, “श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा की वर्षगांठ सभी रामभक्तों के लिए गर्व का विषय है। 500 वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त कर यह मंदिर आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक बना है।” साथ ही उन्होंने मंदिर आंदोलन में योगदान देने वालों को नमन करते हुए लिखा, “यह मंदिर सदियों तक देशवासियों की आस्था और आकांक्षाओं का प्रतीक रहेगा।”
गौरतलब है कि 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में रामलला की नई मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई थी। तब से यह मंदिर न केवल आस्था का केंद्र बना हुआ है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत का जीवंत प्रतीक भी है।
द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें
मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, इस समारोह में आम श्रद्धालुओं के साथ-साथ संत समाज और गणमान्य लोग भी भाग ले रहे हैं। यह आयोजन राम मंदिर की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्ता को और अधिक प्रतिष्ठित करने का प्रयास है। अयोध्या इन दिनों राममय हो चुकी है, और श्रद्धालु भक्ति-भाव से इस ऐतिहासिक उत्सव का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।