द लोकतंत्र: हर किसी की ज़िंदगी में दोस्ती एक ऐसा अनमोल रिश्ता है, जो बिना किसी स्वार्थ के दिल से जुड़ता है। इस रिश्ते को और मजबूत करने के लिए हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। साल 2025 में फ्रेंडशिप डे 3 अगस्त को मनाया जा रहा है।
क्यों मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे?
फ्रेंडशिप डे की शुरुआत 1935 में अमेरिका से हुई थी। Hallmark Cards के संस्थापक जॉयस हॉल ने अगस्त के पहले रविवार को दोस्ती के नाम समर्पित करने की पहल की। हालांकि, तब इसे एक कमर्शियल एक्टिविटी समझा गया, जिससे इसकी लोकप्रियता सीमित रही।
1958 में पराग्वे के डॉक्टर रामोन आर्टेमियो ब्राचो ने ‘वर्ल्ड फ्रेंडशिप क्रूसेड’ नामक संस्था बनाई और 30 जुलाई को World Friendship Day घोषित किया गया। 1998 में Winnie the Pooh को संयुक्त राष्ट्र ने ग्लोबल फ्रेंडशिप एम्बैसडर घोषित किया और 2011 में 30 जुलाई को International Day of Friendship मान्यता मिली।
भारत में हालांकि इसे परंपरागत रूप से अगस्त के पहले संडे को ही मनाया जाता है। स्कूल, कॉलेज और सोशल मीडिया पर यह दिन खास बन जाता है।
अपने दोस्तों को भेजिए ये शानदार मैसेज
इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों को कुछ दिल से लिखे संदेश भेज सकते हैं, जैसे:
“तेरी दोस्ती का क्या जवाब दूं,
मिले तो जिंदगी को किताब दूं।”
“दोस्ती एक खजाना है,
जिसे जितना खर्च करो उतना बढ़ता जाता है।”
“बदल सी गई है अब यह जिंदगी,
लेकिन वो दोस्त वही पुराने हैं।”
कैसे मनाएं फ्रेंडशिप डे?
फ्रेंडशिप बैंड देकर दोस्ती की डोर मजबूत करें।
पुराने दोस्तों से संपर्क करें।
ग्रुप वीडियो कॉल या मिलकर कोई प्लान बनाएं।
सोशल मीडिया पर थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करें।
फ्रेंडशिप डे सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि उस रिश्ते का उत्सव है, जो न किसी रिश्ते का मोहताज होता है और न ही समय का। आज के दिन अपने दोस्तों को ज़रूर बताइए कि वे आपके लिए कितने खास हैं।