Local News

Ayodhya : लोगों के अंधेरे जीवन में उजाला भरने गाँव गाँव जाएगा सचल नेत्र परीक्षण वाहन

Ayodhya: Mobile eye testing vehicle will go from village to village to bring light in the dark lives of people.

द लोकतंत्र : 22 जनवरी 2024 को श्रीधाम अयोध्या ( Ayodhya ) में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त है। राम शब्द के मूल में कान्ति, आभा और प्रकाश का अर्थ निहित है। प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए पूरा देश उत्साहित है। ऐसे में मोतियाबिंद से पीड़ित अंधता की ओर बढ़ रहे लोग भी प्रभु के दर्शन कर सकेंगे। अंधरोगियों के अंधकार भरे जीवन में प्रकाश लाने और मोतियाबिंद मुक्त अयोध्या के संकल्प के साथ दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय का सचल नेत्र परीक्षण वाहन जनपद के अलग अलग हिस्सों में जाकर मोतियाबिंद के रोगियों को चिन्हित कर उनका इलाज करेगा जिससे उनके आँखों की रोशनी फिर से वापस लौट सके।

Ayodhya में मोतियाबिंद को लेकर चलाया जाएगा अभियान, सचल वाहन से होगा नेत्र परीक्षण

इस संदर्भ में, इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड ने अपने सीएसआर पहल के अंतर्गत श्रीधाम अयोध्या में सामाजिक संस्था कल्याणम करोति लखनऊ द्वारा संचालित श्री दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय के पदाधिकारियों को सचल नेत्र परीक्षण वाहन की चाभी सौंपी गयी। सचल नेत्र परिक्षण वाहन के माध्यम से सामाजिक संस्था कल्याणम करोति द्वारा मोतियाबिंद मुक्त अयोध्या का संकल्प लेकर जनपद के अलग अलग क्षेत्रों में ग्रामीण अंचल के नेत्र रोगियों का परीक्षण /पंजीकरण शिविर लगा कर किया जाएगा। इस दौरान मोतियाबिंद से प्रभावित नेत्र रोगियों का श्री दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय अयोध्या में निशुल्क /अति अल्प सहयोग राशि ले ऑपरेशन सम्पन्न कराया जायेगा।

एक कार्यक्रम में इंडियन ऑयल के लखनऊ मंडल के कार्यकारी निदेशक व राज्य प्रमुख राजेश सिंह जी द्वारा संस्था के प्रतिनिधियों को सचल वाहन की चाभियाँ देकर वाहन हस्ताँरित कराया गया। समारोह में इंडियन ऑयल के सभी विभागों के प्रमुख व वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर बी एल. पाल उपस्थिति रहे। संस्था की ओर से राजेश अग्रवाल, हरीश मलिक, डॉ राजेश तिवारी एवं राष्ट्रगौरव शर्मा उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव से पहले बंद बोतल से निकलेगा CAA का जिन्न, कानून लागू करने की तैयारी में केंद्र सरकार

इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक व राज्य प्रमुख राजेश सिंह ने कल्याणम करोति द्वारा चिकित्सालय में 9 लाख से ज्यादा नेत्र परीक्षण और 2.20 लाख ऑपरेशन किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भविष्य में संस्था को सहयोग देने का आश्वाशन दिया। संस्था के पदाधिकारी राजेश अग्रवाल ने इस अवसर पर बताया कि 04 जनवरी को ग्राम चंद्रवाल सरोजनी नगर में कल्याणम करोति के संस्थापक सदस्य स्व0 विमल कुमार शर्मा की स्मृति में आयोजित नेत्र शिविर में राज्यसभा सांसद डॉ अशोक वाजपेई एवं अन्य विशिष्ट जनों द्वारा हरी झंडी दिखा कर वाहन को अयोध्या के लिए रवाना किया जायेगा। श्रीधाम अयोध्या में संत जनों की उपस्थिति में वाहन का लोकापर्ण किया जायेगा।

बता दें, सामाजिक संस्था कल्याणम करोति दिव्यांगता और अंधता निवारण हेतु कई वर्षों से कार्य कर रही है। प्रभु श्रीराम के धाम अयोध्या में दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय में अबतक 02 लाख 20 हजार से ज्यादा निःशुल्क ऑपरेशन किये जा चुके हैं।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Yogi Adityanath
Local News

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 14 आईपीएस अफसरों के तबादले

द लोकतंत्र : उत्तर प्रदेश में फिर से बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है।
Ravi-Tripathi-Deoria
Local News

जनपद देवरिया के रवि त्रिपाठी ताइक्वांडो हॉल ऑफ फेम इण्डिया अवार्ड-2023 से सम्मानित

द लोकतंत्र : बीते 02 अगस्त कोलखनऊ में एक होटल में ताइक्वांडो फडरेशन ऑफ इण्डिया की 47वीं वर्षगांठ का समोराह