Advertisement Carousel
Local News

Bhopal Metro: भोपाल मेट्रो ने भरी ट्रायल की रफ्तार, जल्द साकार होगा सफर का सपना!

Bhopal Metro

द लोकतंत्र: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के निवासियों के लिए मेट्रो सेवा का सपना अब जल्द हकीकत बनने जा रहा है। भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत ट्रैक और ब्रेकिंग सिस्टम का परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। मेट्रो कॉर्पोरेशन द्वारा किए गए इस परीक्षण से यह संकेत मिला है कि शहर को जल्द ही आधुनिक और सुरक्षित मेट्रो ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलने वाली है।

टेस्टिंग में यात्रियों के भार की सटीक नकल
9 जुलाई से 21 जुलाई 2025 के बीच, सुभाष नगर से एम्स तक 6.22 किलोमीटर लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर पर परीक्षण किया गया। इस दौरान मेट्रो को अधिकतम 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया गया। यात्रियों के वजन को सिम्युलेट करने के लिए करीब 1800 यात्रियों के बराबर रेत से भरी बोरियों को बोगियों में रखा गया। एक कोच में 250 यात्री खड़े होकर और 50 यात्री बैठकर यात्रा कर सकते हैं, ऐसे में टेस्टिंग के दौरान इससे भी अधिक भार पर ब्रेकिंग सिस्टम का आकलन किया गया।

RDSO की तकनीकी टीम ने किया गहन परीक्षण
परीक्षण प्रक्रिया में RDSO (Research Design and Standards Organisation) की विशेषज्ञ टीम ने हिस्सा लिया। उन्होंने मेट्रो के ऑसिलेशन (झटकों की स्थिरता), राइड क्वालिटी और इमरजेंसी ब्रेकिंग डिस्टेंस (EBD) जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं का तकनीकी विश्लेषण किया। इन सभी तकनीकी मापदंडों का डाटा अब रिपोर्ट के रूप में तैयार किया जा रहा है।

अगला कदम: CMRS का निरीक्षण
RDSO आने वाले 20 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगा, जिसके बाद CMRS (Commissioner of Metro Rail Safety) की टीम भोपाल आएगी और अंतिम निरीक्षण करेगी। यदि सभी पैरामीटर्स मानकों पर खरे उतरते हैं, तो अक्टूबर 2025 से भोपाल मेट्रो सेवा की शुरुआत कर दी जाएगी।

AIIMS से करोंद तक पहला रूट
भोपाल मेट्रो का पहला फेज AIIMS से करोंद तक 16.05 किलोमीटर का है। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत वर्ष 2018 में हुई थी। इस रूट पर सुभाष नगर, आरकेएमपी, अलकापुरी, डीआरएम और एम्स जैसे प्रमुख स्टेशन बनाए गए हैं।
इस सेक्शन को “प्रायोरिटी कॉरिडोर” घोषित किया गया है, जिसकी ट्रैक और दोनों स्टील ब्रिज की लोड टेस्टिंग भी पूरी की जा चुकी है।

शहर को मिलेगा आधुनिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम
मेट्रो प्रबंधन का दावा है कि अक्टूबर 2025 तक भोपाल के लोग मेट्रो में सफर कर सकेंगे। इससे न सिर्फ ट्रैफिक जाम में राहत मिलेगी, बल्कि शहर को एक स्मार्ट और ग्रीन ट्रांसपोर्ट विकल्प भी मिलेगा।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Yogi Adityanath
Local News

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 14 आईपीएस अफसरों के तबादले

द लोकतंत्र : उत्तर प्रदेश में फिर से बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है।
Ravi-Tripathi-Deoria
Local News

जनपद देवरिया के रवि त्रिपाठी ताइक्वांडो हॉल ऑफ फेम इण्डिया अवार्ड-2023 से सम्मानित

द लोकतंत्र : बीते 02 अगस्त कोलखनऊ में एक होटल में ताइक्वांडो फडरेशन ऑफ इण्डिया की 47वीं वर्षगांठ का समोराह

This will close in 0 seconds