Advertisement Carousel
Crime Local News

Chhattisgarh Jashpur Murder: बेटे ने कुल्हाड़ी से मां के टुकड़े किए, गुनगुनाता रहा गाने

the loktantra

द लोकतंत्र: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक ऐसी दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। यहां एक बेटे ने अपनी ही मां को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद आरोपी लाश के पास बैठकर गाने गुनगुनाता रहा और मिट्टी से खेलता रहा। इस वीभत्स वारदात को देख ग्रामीणों के होश उड़ गए।

मां-बेटे का रिश्ता शर्मसार

घटना कुनकुरी थाना क्षेत्र के बेदरभद्रा बस्ती की है। आरोपी जीतराम यादव ने मंगलवार की सुबह अपनी मां गुला बाई पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए। वार इतने भयानक थे कि शव के कई टुकड़े हो गए। इसके बाद वह लाश के पास बैठा रहा और आसपास आने वाले हर व्यक्ति पर कुल्हाड़ी भांजने की कोशिश करने लगा।

पकड़ने वालों पर हमला करने लगा आरोपी

गांव वालों ने जब आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो वह कुल्हाड़ी लेकर उनके पीछे दौड़ पड़ा। लोग जान बचाकर भागे। सूचना मिलने पर कुनकुरी पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस के लिए भी आरोपी को काबू करना आसान नहीं था। काफी मशक्कत और रणनीति के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया जा सका।

परिवार ने जान बचाकर भागा

वारदात के वक्त घर में अन्य परिजन भी मौजूद थे। ग्रामीणों ने बताया कि वे समय रहते बाहर निकल गए, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी। पड़ोसियों के अनुसार, आरोपी कुछ समय पहले केरल में काम करता था, तभी उसकी मानसिक हालत बिगड़ने लगी थी। परिवार वाले उसे इलाज के लिए कुछ दिन पहले ही घर लेकर आए थे।

मानसिक स्थिति की जांच होगी

जशपुर के एसएसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोपी की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं लग रही है। साथ ही शक है कि उसने किसी तरह का नशा भी किया हो सकता है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल जांच के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

जांच के बाद सामने आएगा सच

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि जीतराम ने अपनी मां की इतनी बेरहमी से हत्या क्यों की।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Gopal Kanda Geetika Sharma
Crime

हाई प्रोफाइल गीतिका सुसाइड केस में मुख्य आरोपी गोपाल कांडा बरी

द लोकतंत्र : हाई प्रोफाइल गीतिका सुसाइड केस में आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्य आरोपी गोपाल कांडा
Delhi Murder
Crime

दिल्ली : पहले महिला की सरेआम गोली मारकर कर दी हत्या, फिर खुद भी लगा लिया मौत को गले

द लोकतंत्र : दिल्ली के डाबरी इलाके में एक शख्स ने 42 साल की महिला को गोली मारकर उसकी हत्या

This will close in 0 seconds