Advertisement Carousel
Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ी सिनेमा को नई उड़ान: सीएम विष्णु देव साय की मौजूदगी में छॉलीवुड के दिग्गज सम्मानित

Chhattisgarh cinema takes a new leap: Chhollywood stalwarts honored in the presence of CM Vishnu Deo Sai.

द लोकतंत्र/ रायपुर : छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम और संस्कृति परिषद के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सफल सफर को समर्पित एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। राजधानी रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में हुए इस कार्यक्रम ने छत्तीसगढ़ी सिनेमा यानी छॉलीवुड के गौरवशाली अतीत, सशक्त वर्तमान और उज्ज्वल भविष्य को एक मंच पर समेट दिया। कार्यक्रम में सीएम विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम की अध्यक्ष मोना सेन की विशेष मौजूदगी रही।

छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकारों और निर्देशकों का सम्मान

सम्मान समारोह के दौरान छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत से जुड़े वरिष्ठ निर्माता, निर्देशक और कलाकारों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। मंच पर विधायक सुनील सोनी, विधायक पुरंदर मिश्रा और छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता एवं विधायक अनुज शर्मा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में छॉलीवुड से जुड़े कई प्रतिष्ठित नामों की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी सिनेमा को नई पहचान दिलाने वाले मोहन सुंदरानी, सतीश जैन, संतोष जैन, मनोज वर्मा, अनुज शर्मा और प्रेम चंद्राकर जैसे दिग्गजों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में छॉलीवुड के स्वर्णिम योगदान को याद करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा ने सीमित संसाधनों के बावजूद अपनी अलग पहचान बनाई है और लगातार आगे बढ़ रहा है।

स्वर्गीय राजेश अवस्थी को मुख्यमंत्री की श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम के पहले अध्यक्ष स्वर्गीय राजेश अवस्थी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि छॉलीवुड के विकास में उनकी भूमिका अविस्मरणीय रही है। उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में निगम का गठन हुआ और स्व. अवस्थी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ी सिनेमा को संस्थागत मजबूती मिली। उनके असमय निधन को उन्होंने छत्तीसगढ़ और छॉलीवुड दोनों के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम की वर्तमान अध्यक्ष मोना सेन के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि वह एक अनुभवी कलाकार, अभिनेत्री और गायिका हैं। उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में फिल्म विकास और विशेष रूप से छॉलीवुड को नई दिशा और गति मिल रही है। सरकार कलाकारों और रचनात्मक प्रतिभाओं के साथ मिलकर सिनेमा को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

छत्तीसगढ़ी सिनेमा का रहा है गौरवशाली इतिहास

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ी फिल्मों के इतिहास का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 1957 में छत्तीसगढ़ी सिनेमा की शुरुआत हुई थी और ‘मोर छइयां भुइयां’ जैसी फिल्मों ने इसे लोकप्रियता दिलाई। ‘भूलन कांदा’ को मिले राष्ट्रीय पुरस्कार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि छॉलीवुड ने राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है।

कार्यक्रम का सबसे अहम क्षण तब आया जब मुख्यमंत्री ने छॉलीवुड के भविष्य को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में ‘चित्रोत्पला फिल्म सिटी’ का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए 150 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि यह फिल्म सिटी छत्तीसगढ़ी सिनेमा के पुनर्विकास, विस्तार और रोजगार सृजन में मील का पत्थर साबित होगी।

कार्यक्रम के समापन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ी सिनेमा को हरसंभव सहयोग देगी, ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच मिल सके। कलाकारों और फिल्म निर्माताओं ने भी इसे छॉलीवुड के सुनहरे भविष्य की दिशा में एक मजबूत कदम बताया और सरकार के सहयोग के लिए आभार जताया।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

ED alleges in Mahadev betting app case, Chhattisgarh CM got Rs 508 crore
Chhattisgarh News Politics

महादेव बेटिंग ऐप मामले में ED का आरोप, छत्तीसगढ़ सीएम को मिले 508 करोड़

द लोकतंत्र : प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने महादेव बेटिंग ऐप मामले में एक बड़ा दावा किया है। ईडी ने
(Chhattisgarh Encounter)
Chhattisgarh News Local News News

छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में इनामी जयराम समेत 16 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

द लोकतंत्र: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच 36 घंटे से अधिक समय तक चली मुठभेड़ में