द लोकतंत्र/ रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जांजगीर-चांपा जिले के खोखराभाठा पुलिस लाइन मैदान में जनादेश परब का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वंदे मातरम और राज्यगीत के साथ शुरू हुए इस आयोजन में जनविश्वास, गौरव और भविष्य निर्माण के संकल्प को दोहराया गया।
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने मंच से सरकार के दो वर्षों का रिपोर्ट-कार्ड प्रस्तुत करते हुए कहा, जो कहा था, वह किया और जो नहीं कहा था, वह भी करके दिखाया। उन्होंने कहा कि बीते दो वर्षों में छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों, महिलाओं, युवाओं और श्रमिकों के हित में संवेदनशील और परिणामकारी निर्णय लिए हैं, जिनका असर सीधे जमीन पर दिखाई दे रहा है।
साय सरकार का रिपोर्ट-कार्ड जारी
नड्डा ने बताया कि सरकार बनने के पहले ही महीने में किसानों को 3700 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया गया, जबकि दो वर्षों में कुल 1.25 लाख करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष लाभ अंतरण अन्नदाताओं को मिला। यह किसानों के सम्मान और आर्थिक सशक्तिकरण का प्रमाण है। वहीं भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए 5 लाख से अधिक हितग्राहियों को 10-10 हजार रुपये की सहायता देकर उनकी सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा को मजबूत किया गया।
युवाओं के भविष्य पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पारदर्शी भर्ती तंत्र के तहत 32 हजार पदों पर भर्ती, लोक सेवा आयोग में पारदर्शिता, नालंदा लाइब्रेरी की स्थापना और आईटीआई के आधुनिकीकरण जैसे कदम ‘भविष्य-निर्माण की मजबूत नींव’ हैं। महिलाओं के स्वावलंबन के लिए महतारी वंदन योजना, महतारी सदन, पीएम जनमन योजना के तहत 70 लाख परिवारों को लाभ और धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष योजना के जरिए आदिवासी समाज के सशक्तिकरण को उन्होंने सरकार की संवेदनशीलता का उदाहरण बताया।
जनादेश परब में बड़ी घोषणाएं
जेपी नड्डा ने कहा कि छत्तीसगढ़ का रेलवे बजट 22 गुना बढ़ा है और प्रदेश में 32 अमृत स्टेशन वर्ल्ड-क्लास मानकों पर विकसित हो रहे हैं। आयुष्मान भारत, उज्ज्वला, जल जीवन मिशन और पीएम-किसान जैसी योजनाओं का व्यापक लाभ आम जनता तक पहुंचा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर बधाई देते हुए कहा कि उनकी सरकार जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए लगातार काम कर रही है।
प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन, भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना, चरण पादुका योजना सहित अनेक योजनाओं से प्रदेश को नई गति मिली है। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद की कमर तोड़ने की दिशा में ठोस प्रगति हुई है और सुरक्षा, पुनर्वास व विकास की संयुक्त रणनीति से शांति का मार्ग प्रशस्त हुआ है। साथ ही विजन डॉक्यूमेंट 2047 के जरिए संसाधन-समृद्ध छत्तीसगढ़ को आत्मनिर्भर और विकसित राज्य बनाने का रोडमैप तैयार किया गया है।
1.25 लाख करोड़ डीबीटी, 18 लाख आवास और पारदर्शी भर्ती
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने इसे जांजगीर-चांपा के लिए ऐतिहासिक अवसर बताया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटियों को एक-एक कर पूरा किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सरकार बनने के बाद 18 लाख आवास स्वीकृत किए गए हैं। वित्त मंत्री एवं प्रभारी मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि सरकार ने लोकतंत्र, जनविश्वास और सुशासन को मजबूत किया है। कार्यक्रम में ‘सेवा के 2 साल’ पुस्तक और सरकार की दो वर्षों की उपलब्धियों के रिपोर्ट-कार्ड का विमोचन भी किया गया।
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विभिन्न विभागों की विकासमूलक प्रदर्शनी का अवलोकन किया और हितग्राहियों से संवाद कर योजनाओं से आए सकारात्मक बदलावों को जाना। पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को चाबियां सौंपी गईं।
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, कृषि मंत्री राम विचार नेताम, कौशल विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, जांजगीर-चांपा सांसद मती कमलेश जांगड़े सहित कई मंत्री, सांसद, विधायक, अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

