द लोकतंत्र/ गोरखपुर : गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में शुक्रवार को आयोजित स्वदेशी मेले का शुभारंभ सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लोगों से आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करने की अपील की और स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब हर भारतीय ‘वोकल फॉर लोकल’ के संकल्प को जीवनशैली का हिस्सा बनाए।
रवि किशन स्वदेशी की बात करें और घड़ी विदेशी पहनें
मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में कहा कि दीपावली का पर्व केवल रोशनी का नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और स्वदेशी भावना के प्रसार का प्रतीक भी है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस बार दीवाली पर स्वदेशी उत्पाद खरीदें, स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहित करें और देशी वस्तुओं से ही अपने घर सजाएं। सीएम ने मुस्कुराते हुए कहा, जो भी गिफ्ट दें, स्वदेशी गिफ्ट दें। ऐसा नहीं होना चाहिए कि रवि किशन स्वदेशी की बात करें और घड़ी विदेशी पहनें।
उनकी यह बात सुनकर मंच पर मौजूद लोग हंस पड़े और तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल गूंज उठा। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उन्होंने रवि किशन से भी कहा है, जो बोलना है, वही करो और जितना करना है, उतना ही बोलो। इस मजाकिया लहजे के साथ उन्होंने स्वदेशी अपनाने का गंभीर संदेश भी दिया।
गोबर के दीपक जलाने की अपील
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लोगों से गोबर के दीपक जलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस बार दीपावली पर गोबर से बने दीये जलाएं, क्योंकि यह न केवल पर्यावरण के अनुकूल हैं बल्कि गौ माता के प्रति सम्मान का प्रतीक भी हैं। योगी ने कहा कि हर घर में गौरी-लक्ष्मी की पूजा होती है, और गोबर के दीपों में लक्ष्मी का साक्षात वास माना गया है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में एक यादव समाज के युवक से हुई बातचीत का जिक्र भी किया और बताया कि सरकार समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैटों की सौगात दी जा रही है ताकि हर व्यक्ति को ‘अपना घर’ मिल सके।
योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में माफियाओं और दबंगों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘लखनऊ में जहां पहले माफियाओं ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर बड़ी-बड़ी हवेलियां खड़ी कर ली थीं, अब वहां गरीबों के लिए आवास बनाए जा रहे हैं।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि दीवाली से पहले गरीबों को आवास देकर सरकार उनके जीवन में ‘खुशियों की रोशनी’ लाने का काम कर रही है। स्वदेशी मेले के उद्घाटन के साथ ही मुख्यमंत्री का यह संदेश साफ था – दीपावली पर स्वदेशी को अपनाइए, देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाइए।

