द लोकतंत्र/ देवरिया : देवरिया जिले के निरीक्षण भवन में मंगलवार को शिक्षक प्रकोष्ठ, देवरिया के तत्वावधान में कल (17 सितंबर) को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस को धूमधाम से मनाया गया। शिक्षक भवन में केक काटा गया और प्रधानमंत्री के दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की गई। साथ ही, जिला संयोजक नरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों ने सांसद आदरणीय शशांक मणि त्रिपाठी को एक पत्रक सौंपा, जो माननीय प्रधानमंत्री तथा मानव संसाधन विकास मंत्री को संबोधित था।
पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर TET (शिक्षक पात्रता परीक्षा) उत्तीर्ण करने का दबाव न पड़े
पत्रक में मांग की गई कि 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर TET (शिक्षक पात्रता परीक्षा) उत्तीर्ण करने का दबाव न डाला जाए। शिक्षकों ने कहा कि पूर्व में नियुक्त अभ्यर्थियों को इस प्रक्रिया से मुक्त रखने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।

सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने पत्रक का अवलोकन करने के बाद तुरंत अपने विधि विशेषज्ञ से बात कर समाधान की दिशा में कदम बढ़ाने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि मामले का विस्तृत पत्र तैयार कर मानव संसाधन मंत्री को प्रेषित किया जाएगा। सांसद ने श्री नरेंद्र तिवारी को अपने विधि विशेषज्ञ का फोन नंबर भी साझा किया, ताकि समस्या से संबंधित सभी बिंदु स्पष्ट रूप से दर्ज कराए जा सकें।
इस अवसर पर श्री विनोद कुमार मिश्र, संजय मिश्र, हरेराम दीक्षित, रामजी यादव, ज्ञान प्रकाश मिश्र, उमेश चंद, सुभाष चंद्र यादव, मदन मोहन मिश्र, विजय शंकर त्रिपाठी, चंद्रभूषण तिवारी, बैजनाथ त्रिपाठी, संजय कुमार सिंह, शेषनाथ मिश्र समेत बड़ी संख्या में शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।