Advertisement Carousel
Local News

मशरक में आरजेडी प्रखंड कार्यालय का भव्य उद्घाटन, कार्यकर्ताओं ने लिया तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प

Grand inauguration of RJD block office in Mashrakh, workers took a pledge to make Tejashwi Yadav the Chief Minister

द लोकतंत्र/ बिहार : मशरक में सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का नया प्रखंड कार्यालय शुरू हुआ। ज़िलाध्यक्ष सुनील राय ने कार्यालय का उद्घाटन किया। सुबह 11 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ उमड़ी। उद्घाटन समारोह में ज़िलाध्यक्ष सुनील राय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्पष्ट संदेश दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने के लिए तन, मन, धन और विचार सभी शक्तियों के साथ मैदान में उतरना होगा।

उन्होंने मौजूदा नीतीश सरकार को “कुशासन की सरकार” करार देते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब जनता एकजुट होकर बदलाव लाए। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन युवा राजद, सारण के प्रधान महासचिव अजय राय ने किया, जिन्होंने पूरे आयोजन को अनुशासित और ऊर्जावान अंदाज़ में आगे बढ़ाया।

शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्यमिता में नई पहल का दावा

कार्यक्रम के सूत्रधार, जय बिहार फाउंडेशन के संस्थापक और बनियापुर विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी के भावी उम्मीदवार संजय कुमार सिंह ने अपने जोशीले भाषण में संगठन की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि कैसे जय बिहार फाउंडेशन ने सैकड़ों युवाओं को ट्रेनिंग देकर रोज़गार से जोड़ा है, गांव-गांव में मुफ्त नेत्र चिकित्सा और स्वास्थ्य शिविर लगाए हैं, बच्चों को किताबें, फीस और स्कॉलरशिप देकर उनकी पढ़ाई का सपना ज़िंदा रखा और उद्यमिता को बढ़ावा देकर बिहार में उद्योग-धंधे की चर्चा को नई दिशा दी है। उनके मुताबिक, ये सिर्फ आंकड़े नहीं, बल्कि उन घरों में रोशनी हैं जहां पहले अंधेरा था।

भविष्य की योजनाओं पर बात करते हुए संजय कुमार सिंह ने कहा कि मशरक और आसपास का इलाक़ा बिहार का इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मैन्यूफ़ैक्चरिंग हब बनेगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सारण को ‘चीनी का कटोरा’ बनाने के लिए चीनी मिल और कृषि-आधारित उद्योग स्थापित किए जाएंगे, जिससे किसानों और स्थानीय युवाओं को बड़े पैमाने पर रोज़गार मिलेगा। उन्होंने यह भी जोड़ा, अब नौकरी के लिए दिल्ली-मुंबई का टिकट कटाने की ज़रूरत नहीं होगी, सम्मानजनक रोज़गार यहीं, अपने गांव में मिलेगा।

बिहार दौड़ेगा तेज़ रफ़्तार, लाएंगे हम तेजस्वी सरकार

संजय कुमार सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि उनकी राजनीति का उद्देश्य सत्ता नहीं, बल्कि सेवा है। उन्होंने जनता से वादा किया कि हर साल प्रगति रिपोर्ट जारी की जाएगी और हर योजना में जनता की राय को प्राथमिकता दी जाएगी। उनके अनुसार, तेजस्वी यादव के नेतृत्व में एक ऐसा बिहार बनाया जाएगा जहां कोई युवा बेरोज़गार न हो, कोई मज़दूर मजबूरी में पलायन न करे और हर गांव तरक्की के रास्ते पर तेज़ी से आगे बढ़े।

समारोह के अंत में बिहार दौड़ेगा तेज़ रफ़्तार, लाएंगे हम तेजस्वी सरकार के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। इन नारों ने माहौल में नई ऊर्जा भर दी और यह संदेश दिया कि बनियापुर और मशरक की जनता बदलाव के लिए पूरी तरह तैयार है।

इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मशरक वरुण यादव, प्रखंड अध्यक्ष बनियापुर अरुण दास, नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र राय, प्रखंड अध्यक्ष इशुआपुर हाजी अमजद ख़ान, मिथिलेश राय समेत बड़ी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। इस आयोजन ने स्पष्ट कर दिया कि आने वाले दिनों में यह इलाक़ा राजनीतिक और औद्योगिक गतिविधियों का केंद्र बनने की ओर अग्रसर है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Yogi Adityanath
Local News

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 14 आईपीएस अफसरों के तबादले

द लोकतंत्र : उत्तर प्रदेश में फिर से बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है।
Ravi-Tripathi-Deoria
Local News

जनपद देवरिया के रवि त्रिपाठी ताइक्वांडो हॉल ऑफ फेम इण्डिया अवार्ड-2023 से सम्मानित

द लोकतंत्र : बीते 02 अगस्त कोलखनऊ में एक होटल में ताइक्वांडो फडरेशन ऑफ इण्डिया की 47वीं वर्षगांठ का समोराह

This will close in 0 seconds