द लोकतंत्र : जनपद अयोध्या स्थित सीताराम मेडिकल सेंटर नाका में देश के प्रसिद्ध हार्ट सर्जन डॉ० मोहम्मद मुबीन ने हृदय रोगों से संबंधित फ्री ओपीडी की। प्रयागराज के पूर्व सीएमओ डॉक्टर नानक सरन व वेल्सन मेडिसिटी हॉस्पिटल लखनऊ के संयुक्तत तत्वाधान में आयोजित निशुल्क ओपीडी मेडिकल कैंप का उद्घाटन अयोध्या के बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने किया। यह ओपीडी शुगर, बीपी, हार्ट के मरीजों के लिए आयोजित की गई जिसमें लोगों ने डॉक्टर मुबीन से हृदय रोगों से संबंधित परामर्श लिया।
डॉ० मोहम्मद मुबीन कार्डियो थोरेसिस एवम वैस्कुलर सर्जन है
डॉक्टर मोहम्मद मुबीन देश के माने जाने कार्डियो थोरेसिस एवम वैस्कुलर सर्जन है। डॉ० मुबीन ने अपने 20 वर्षों के अनुभव में 8 हजार से ज्यादा ह्रदय सर्जरी, होल सर्जरी, मिनिमल इनवेसिव सर्जरी की है। डॉक्टर मोहम्मद मुबीन इससे पहले दिल्ली के कई प्रतिष्ठित हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे चुके है। डॉक्टर मोहम्मद मुबीन फिलहाल लखनऊ के वेल्सन मेडिसिटी हॉस्पिटल में बतौर डायरेक्टर कार्डिक साइंस अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : आप जिलाध्यक्ष पं० शेखर दीक्षित ने जारी की सूची, कैण्ट व सरोजनीनगर विधानसभा कार्यकारिणी घोषित
कार्यक्रम के अंतर्गत अयोध्या के बीजेपी सांसद व मुख्य अतिथि लल्लू सिंह ने अयोध्या के कुछ प्रमुख सामाजिक शख्सियतों को ‘वेल्सन अवॉर्ड फॉर एक्सिलेन्स’ से सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में उत्तर प्रदेश टैक्स बार संगठन एक्ट एंड रूल कमेटी के अध्यक्ष आनंद कुमार सिंघल, सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर वर्मा, व्यवसायी और समाजसेवी जय राम मोटवानी, वरिष्ठ पत्रकार वी एन दास, वरिष्ठ पत्रकार रमेश कुमार मिश्रा एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद कुमार श्रीवास्तव शामिल रहे।