Advertisement Carousel
Local News

15 हजार की नौकरी, 30 करोड़ की संपत्ति: कर्नाटक के पूर्व क्लर्क के घर लोकायुक्त का बड़ा खुलासा

द लोकतंत्र: कर्नाटक के कोप्पल जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पूर्व क्लर्क कलाकप्पा निदागुंडी के घर पर लोकायुक्त की छापेमारी में 30 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बरामद हुई है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह क्लर्क एक समय में सिर्फ 15,000 रुपये महीने की तनख्वाह पर काम करता था।

लोकायुक्त टीम ने निदागुंडी के ठिकानों से जो संपत्ति जब्त की है, उसमें 24 मकान, 4 प्लॉट, 40 एकड़ कृषि भूमि, 350 ग्राम सोना, 1.5 किलो चांदी, और चार वाहन शामिल हैं। ये संपत्तियां निदागुंडी, उसकी पत्नी और भाई के नाम पर हैं। इस कार्रवाई से पूरे राज्य में हड़कंप मच गया है।

कैसे हुआ खुलासा?
यह छापेमारी एक शिकायत के आधार पर की गई थी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि निदागुंडी और पूर्व KRIDL (Karnataka Rural Infrastructure Development Limited) के इंजीनियर ज़ेड.एम. चिंचोलकर ने मिलकर 96 अधूरी परियोजनाओं के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए और सरकार से करीब 72 करोड़ रुपये की राशि का गबन किया।

जांच में सामने आया है कि कई निर्माण कार्य कागजों पर पूरे दिखाए गए, लेकिन मौके पर कोई काम नहीं हुआ। इस फर्जीवाड़े की जानकारी मिलते ही लोकायुक्त ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की।

राजनीतिक प्रतिक्रिया
कोप्पल के विधायक के. राघवेंद्र हितनाल ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा, “राज्य सरकार भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी और दोषियों को सजा जरूर मिलेगी।”

यह मामला न केवल एक प्रशासनिक विफलता को उजागर करता है, बल्कि यह भी बताता है कि कैसे मामूली पदों पर बैठे लोग भी सरकारी धन का दुरुपयोग कर करोड़ों की संपत्ति जमा कर लेते हैं। अब देखना यह होगा कि सरकार इस घोटाले में और कितने लोगों को पकड़ती है और क्या वाकई दोषियों को सजा मिलती है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Yogi Adityanath
Local News

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 14 आईपीएस अफसरों के तबादले

द लोकतंत्र : उत्तर प्रदेश में फिर से बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है।
Ravi-Tripathi-Deoria
Local News

जनपद देवरिया के रवि त्रिपाठी ताइक्वांडो हॉल ऑफ फेम इण्डिया अवार्ड-2023 से सम्मानित

द लोकतंत्र : बीते 02 अगस्त कोलखनऊ में एक होटल में ताइक्वांडो फडरेशन ऑफ इण्डिया की 47वीं वर्षगांठ का समोराह

This will close in 0 seconds