द लोकतंत्र: मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। शुक्रवार (22 अगस्त 2025) तड़के कुशीनगर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22537) के एसी कोच बीटू के बाथरूम से 7-8 साल की एक मासूम बच्ची का शव बरामद हुआ। यह दिल दहला देने वाली घटना यात्रियों और रेलवे प्रशासन दोनों के लिए हैरान कर देने वाली है।
कैसे हुआ खुलासा?
जानकारी के अनुसार, 23 अगस्त की रात करीब 1:05 बजे कुशीनगर एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 4 पर पहुंची थी। ट्रेन की सफाई के दौरान सफाई प्रभारी की नजर बाथरूम पर पड़ी। अंदर रखे कूड़ेदान में बच्ची का शव छिपा हुआ मिला। यह दृश्य देखकर सफाईकर्मी दंग रह गए और तुरंत इसकी सूचना रात 1:50 बजे स्टेशन प्रबंधक को दी गई।
पुलिस और रेलवे की जांच
सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बच्ची की पहचान और घटना की परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल हर पहलू से जांच की जा रही है और इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट जल्द तैयार की जाएगी।
यात्रियों में खौफ और सवाल
इस घटना ने यात्रियों में भय और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। ट्रेन में इस तरह मासूम का शव मिलना गंभीर सुरक्षा खामी की ओर इशारा करता है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर यह बच्ची ट्रेन में कैसे आई और उसके साथ क्या हुआ। यात्रियों का कहना है कि रेलवे और सुरक्षा एजेंसियों को इस मामले पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
रिटर्न में काशी एक्सप्रेस बनती है यह ट्रेन
गौरतलब है कि कुशीनगर एक्सप्रेस (22537) मुंबई से पहुंचने के बाद यहीं से रिटर्न होकर काशी एक्सप्रेस (15017) के रूप में आगे रवाना होती है। ऐसे में सफाई के दौरान बच्ची का शव मिलने से रेलवे अधिकारियों के बीच भी हड़कंप मच गया है।
प्रशासन ने दी जानकारी
रेलवे प्रशासन ने बताया कि मामले की जांच तेजी से चल रही है और CCTV फुटेज, यात्रियों की जानकारी और ट्रेन की मूवमेंट को खंगाला जा रहा है। साथ ही बच्ची की पहचान और उसके परिवार तक पहुंचने के लिए प्रयास जारी हैं।
इस दर्दनाक घटना ने न केवल रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि यात्रियों के मन में भी डर पैदा कर दिया है।