Local News

‘भूख मिटाने’ की मुहिम में जुटा है देवरिया का यह सुपर हीरो, रात में कोई ‘भूखा न सोए’ इसलिए युवा बांटते हैं खाना

This super hero of Deoria is engaged in the campaign to eradicate hunger, youth distribute food so that no one sleeps hungry at night

द लोकतंत्र : कहते हैं कि मदद करने के लिए धन नहीं बल्कि अच्छे मन की जरूरत होती है। जनपद देवरिया के कुछ युवाओं की टोली ने यह संकल्प कर लिया है कि वे किसी ज़रूरतमंद को भूखा नहीं सोने देंगे। देवरिया सदर के अंतर्गत में मारवाड़ी युवा मंच भूख मिटाने की मुहिम पर लगा हुआ है। राहुल पोद्दार जो युवा समाजसेवी व मारवाड़ी युवा मंच के सक्रिय सदस्य हैं उनके नेतृत्व में हर रोज़ रात में युवाओं की टोली खाना लेकर ज़रूरतमंदों तक भोजन पहुँचाने का काम कर रही है।

राहुल कहते हैं कि, हर रोज़ हम खाना लेकर निकलते हैं और सड़कों पर रात गुज़ार रहे लोगों को भोजन कराते हैं। इसके अतिरिक्त हम उनकी ज़रूरतों के हिसाब से मदद भी करते हैं। राहुल कहते हैं कि हम यह सुनिश्चित करते हैं कि अन्न की बर्बादी न हो व जरूरतमंदों को भोजन मिल सके। इसके लिए हमने ग्रुप बना रखा है और जहां किसी कार्यक्रम, बर्थडे, शादी-विवाह आदि में खाना बचा हुआ होता है तो उसे हम कलेक्ट कर लेते हैं और ज़रूरतमंदों तक पहुँचा देते हैं।

सर्दी-गर्मी हो या बरसात, चलता रहता है सेवा कार्य

राहुल पोद्दार और उनकी टीम सेवा भावना के साथ हर दिन यह कार्य करती है। मौसम कोई भी हो इनकी टोली मदद की अपनी मुहिम से पीछे नहीं हटती। बक़ौल राहुल, हर रोज रात 10 बजे से देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर लोगो के लिए खाने की व्यवस्था की जाती है। लगभग 2 से ढाई सौ के आस पास जरूरतमन्दों को खाना खिलाने की व्यवस्था रहती है। इसके अतिरिक्त मौसम के अनुसार ज़रूरी चींजे भी वितरित की जाती हैं।

मारवाड़ी युवा मंच के राहुल ने बताया कि, दिन में बेतहाशा गर्मी पड़ रही है और लू भी चल रहा है इसलिए हम गमछा भी बाँट रहे हैं जिससे गर्मी से बचाव में लोगों को सहूलियत हो। साथ ही, ज़रूरत पड़ने पर लोगों को दवा आदि की व्यवस्था भी की जाती है। मारवाड़ी युवा मंच की तरफ़ से कुछ जगहों पर प्याऊँ की व्यवस्था भी की गई है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Yogi Adityanath
Local News

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 14 आईपीएस अफसरों के तबादले

द लोकतंत्र : उत्तर प्रदेश में फिर से बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है।
Ravi-Tripathi-Deoria
Local News

जनपद देवरिया के रवि त्रिपाठी ताइक्वांडो हॉल ऑफ फेम इण्डिया अवार्ड-2023 से सम्मानित

द लोकतंत्र : बीते 02 अगस्त कोलखनऊ में एक होटल में ताइक्वांडो फडरेशन ऑफ इण्डिया की 47वीं वर्षगांठ का समोराह