Advertisement Carousel
Local News

Zubeen Garg Death 2025: जुबीन गर्ग की मौत का नया खुलासा, असम सरकार ने जांच तेज की

the loktantra

द लोकतंत्र : असम के लोकप्रिय गायक और संगीतकार जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) की मौत को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। पहले जहां मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि उनकी मौत स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई थी, वहीं अब सामने आया है कि गर्ग की मौत सिंगापुर के सेंट जॉन्स द्वीप पर तैरने के दौरान डूबने से हुई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने की पुष्टि

सिंगापुर पुलिस फोर्स (SPF) ने भारतीय उच्चायोग को दी गई रिपोर्ट में बताया है कि गर्ग की मौत डूबने से हुई थी। पुलिस ने किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि या “गलत खेल” से इनकार किया है। रिपोर्ट के अनुसार, 19 सितंबर 2025 को गर्ग को पानी से बेहोशी की हालत में निकाला गया था और सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल में ले जाने के बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

हादसे के समय क्या हुआ था?

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुबीन गर्ग 19 सितंबर को एक नाव पर मौजूद थे, जहां कई अन्य लोग भी सवार थे। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में उन्हें लाइफ जैकेट पहनकर तैरते हुए देखा गया था। हालांकि, कुछ मिनट बाद उन्होंने लाइफ जैकेट उतार दी और दोबारा पानी में कूद गए। इसके बाद उन्हें बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया।

असम सरकार की कार्रवाई

गायक की मौत के बाद असम सरकार ने इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। राज्य पुलिस ने गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और महोत्सव के आयोजक श्यामकानु महंत को दिल्ली से गिरफ्तार कर गुवाहाटी लाया। अदालत ने उन्हें 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इसके अलावा, असम सरकार ने 10 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है, जो सिंगापुर पुलिस से समन्वय कर मामले की जांच कर रही है।

भारतीय उच्चायोग को सौंपी गई रिपोर्ट

सिंगापुर पुलिस की ओर से कहा गया है कि उन्होंने गर्ग की मौत से जुड़ी शुरुआती जांच रिपोर्ट और पोस्टमार्टम निष्कर्ष भारतीय उच्चायोग को सौंप दिए हैं। भारतीय उच्चायोग ने भी पुष्टि की है कि उन्हें रिपोर्ट प्राप्त हो गई है।

जुबीन गर्ग का संगीत सफर

असम के गुवाहाटी में जन्मे जुबीन गर्ग पूर्वोत्तर भारत के सबसे लोकप्रिय संगीतकारों में से एक थे। उन्होंने असमिया, हिंदी और कई अन्य भाषाओं में गाने गाए। गर्ग न केवल एक गायक थे बल्कि एक म्यूजिक कंपोजर, एक्टर और फिल्ममेकर भी थे। उनकी अचानक हुई मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है।

फिलहाल, जुबीन गर्ग की मौत को लेकर कई सवाल बने हुए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने की पुष्टि हुई है, लेकिन असम सरकार मामले की तह तक जाने के लिए जांच जारी रखे हुए है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Yogi Adityanath
Local News

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 14 आईपीएस अफसरों के तबादले

द लोकतंत्र : उत्तर प्रदेश में फिर से बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है।
Ravi-Tripathi-Deoria
Local News

जनपद देवरिया के रवि त्रिपाठी ताइक्वांडो हॉल ऑफ फेम इण्डिया अवार्ड-2023 से सम्मानित

द लोकतंत्र : बीते 02 अगस्त कोलखनऊ में एक होटल में ताइक्वांडो फडरेशन ऑफ इण्डिया की 47वीं वर्षगांठ का समोराह