National

Election 2024 : 97 करोड़ मतदाता लिखेंगे भारत की नयी तक़दीर, विपक्ष का दावा 300 सीटें जीतकर बनायेंगे सरकार

97 crore voters will write the new destiny of India, opposition claims will form government by winning 300 seats.

द लोकतंत्र : Election 2024 चुनाव आयोग द्वारा तारीख़ों के ऐलान के बाद लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। देशभर में कुल 96.88 करोड़ से अधिक पंजीकृत मतदाता वोटिंग का इस्तेमाल कर भारत की नयी तक़दीर लिखेंगे। ईसीआई के अनुसार भारत में पुरुष मतदाताओं की संख्या 49.7 करोड़ है जबकि महिला मतदाता 47.1 करोड़ हैं।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, EC ने 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हम सुशासन और सेवा के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर लोगों के पास जा रहे हैं।

सबने भरा जीत का दम, सुभासपा प्रमुख बोले 400 पार सीटें एनडीए जीतेगा

चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा के बाद यूपी के लखनऊ में सुभासपा प्रमुख और यूपी सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने कहा, हम इस घोषणा का स्वागत करते हैं। 400 पार सीटें जीतकर एनडीए गठबंधन पीएम नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएगा।

वहीं, विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. का दावा है कि वह कम से कम 300 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाएगी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा, इन बातों पर चुनाव आयोग को ध्यान देना चाहिए कि ये गणित बता रहे हैं या इन्होंने कोई सेटिंग कर रखी है। उन्होंने कहा भाजपा 400 सीट लड़ ही नहीं रही है तो 400 पार की बात कैसे कर रहे हैं।

कितने चरण में होगा मतदान

  • 19 अप्रैल को पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर वोट पड़ेंगे।
  • दूसरा चरण 26 अप्रैल को होगा और 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 89 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।
  • 7 मई को तीसरा चरण होगा जिसमें 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 94 सीट पर मतदान होगा।
  • 13 मई को तीसरे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोट डलेंगे।
  • 20 मई को पांचवें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान होगा।
  • 25 मई को छठे चरण में सात राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर वोट डाला जाएगा।
  • सातवां चरण 1 जून को होगा और 8 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।

राजनीतिक दलों पर चुनाव आयोग सख्त

चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से स्पष्ट किया कि सरकार ऐसा कोई नीतिगत फैसला नहीं कर सकेगी, जो मतदाताओं के फैसले को प्रभावित कर सके। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर जिम्मेदार रवैया अपनाना चाहिए, फर्जी खबरें फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि राजनीतिक विमर्श का गिरता स्तर चिंता का विषय है, हम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ निंदा करने से आगे की कार्रवाई करेंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने राजनीतिक दलों से चुनाव प्रचार के दौरान पर्सनल अटैक से बचने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि सभी दल और नेता डेकोरम को मेनटेन रखें। इस दौरान उन्होंने उर्दू अदब के मशहूर शायर बशीर बद्र का शेर भी सुनाया। उन्होंने कहा –

दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे, जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं