द लोकतंत्र : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज कन्नौज लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। अखिलेश यादव ने इस अवसर पर पुराने दिनों को याद करते हुए एक तस्वीर साझा की है। अखिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि, फिर इतिहास दोहराया जाएगा।
एक्स पर पोस्ट की तस्वीरें
सपा प्रमुख ने कन्नौज में नामांकन से पूर्व बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दो तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने अपनी यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, फिर इतिहास दोहराया जाएगा, अब नया भविष्य बनाया जाएगा।
दरअसल, कन्नौज सीट से नामांकन के पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने पहले चुनाव के ख़ास पलों को याद किया है। साझा की गई तस्वीर अखिलेश यादव के पहले नामांकन यानी 2004 की है। इस तस्वीर में अखिलेश यादव के साथ अमर सिंह और जनेश्वर मिश्र भी नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को लेकर सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। अखिलेश संभवतः यह संदेश देना चाहते हैं कि ठाकुर का साथ और ब्राह्मण का आशीर्वाद उनके साथ है और वह बड़े अंतर से यह चुनाव जीतेंगे।
बता दें, अखिलेश यादव ने अपना पहला लोकसभा चुनाव कन्नौज लोकसभा सीट से ही लड़ा था। उस वक़्त चुनाव में उन्होंने ढाई लाख से ज़्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2009 में फिर उन्होंने करीब 1.15 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी।
सुब्रत पाठक बोले- अब ये भारत बनाम पाकिस्तान का मैच हो गया
वहीं, अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने को लेकर कन्नौज से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अखिलेश यादव के आने से अब मैच भारत और पाकिस्तान की तरह दिलचस्प हो गया हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह तय है कि जीत भारत की ही होगी।
यह भी पढ़ें : अमित शाह ने उद्धव को कहा तथाकथित हिंदू हित रक्षक, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल न होने पर भी आड़े हाथों लिया
बीजेपी सांसद ने कहा, अखिलेश यादव ने पहले तेज प्रताप को भेजा ही था, उन्हें घमंड था कि हम किसी को भी भेज देंगे तो वो कन्नौज से चुनाव जीत जाएगा। अगर तेज प्रताप के साथ मैच होता तो मैच भारत और नेपाल की क्रिकेट टीम जैसा हो जाता, लेकिन अब मैच भारत और पाकिस्तान के जैसा होगा। लेकिन जीतना भारत को ही है। क्योंकि उनकी (अखिलेश यादव) विचारधारा पाकिस्तान जैसी है।