द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया अभी भी दलों के लिए सरदर्द बना हुआ है। अधिकांश राजनीतिक दलों ने अभी तक सभी लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशी तय नहीं किए हैं। कांग्रेस, भाजपा जैसे बड़े दलों के अलावा सपा, बसपा सहित कई क्षेत्रीय दलों ने भी अभी सभी सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। कांग्रेस पार्टी ने आज अपनी एक सूची जारी की जिसमें महज़ दो नाम शामिल हैं।
दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा
कांग्रेस की ओर से बुधवार (3 मार्च) को भी यूपी की दो सीटों को लेकर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। जिसमें सीतापुर से प्रत्याशी बदला गया है वहीं मथुरा सीट से संभावित कांग्रेस उम्मीदवार बॉक्सर विजेंदर सिंह के पाला बदल कर भाजपा में जाने कि बाद इस सीट से मुकेश धनगर को उम्मीदवार बनाया है। सीतापुर से कांग्रेस ने नकुल दूबे की जगह राकेश राठौड़ को टिकट दिया है।
अमेठी-रायबरेली के लिए कितना इंतज़ार
कांग्रेस द्वारा अमेठी और रायबरेली की बहुप्रतिक्षित सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान अभी तक नहीं हो पाया है। अमेठी और रायबरेली में 5वें चरण में वोटिंग होनी है। कांग्रेस द्वारा उम्मीदवारों की करीब 12 लिस्ट जारी हो चुकी है लेकिन इन दोनों महत्वपूर्ण सीटों के लिए जिससे गांधी परिवार की अस्मिता जुड़ी हुई है उसपर कोई फ़ैसला नहीं हो सका है।
यह भी पढ़ें : बीच चुनाव चिराग पासवान से नाता तोड़ गये पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, आरोप काफी गंभीर है
हालाँकि, कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक़ इन दोनों सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर सहमति बन चुकी है। सही समय पर औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा। कांग्रेस के सूत्र ने यह स्पष्ट किया कि राहुल गांधी सिर्फ़ एक सीट वायनाड से चुनाव लड़ेंगे जबकि प्रियंका गांधी दो सीटों से चुनाव लड़ सकती हैं। अमेठी को लेकर कांग्रेस अनुराधा मिश्रा मोना पर दांव खेलेगी।