Advertisement Carousel
National

Asia Cup 2025 ट्रॉफी विवाद: PCB चीफ नकवी ने भारत से मांगी माफी, कहा – हमें नई शुरुआत करनी चाहिए

Asia Cup 2025 trophy controversy: PCB chief Naqvi apologizes to India, says we should start afresh

द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : टी20 Asia Cup 2025 का फाइनल भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता, लेकिन मैच के बाद जो हुआ उसने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ और गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने फाइनल मुकाबले के बाद ट्रॉफी और मेडल अपने साथ ले लिए थे।

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उनके हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। इसके बाद नकवी गुस्से में स्टेडियम से बाहर निकल गए। अब नकवी ने दुबई में हुई एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की बैठक में भारत से माफी मांग ली है।

नई शुरुआत करनी चाहिए – नकवी

क्रिकबज और टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, एसीसी मीटिंग के दौरान मोहसिन नकवी ने कहा, जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था, लेकिन अब हमें नई शुरुआत करनी चाहिए। सूर्यकुमार यादव खुद आकर ट्रॉफी ले जाएं। नकवी का यह बयान उनके यू-टर्न को दर्शाता है। वे अब तक अकड़ दिखा रहे थे, लेकिन BCCI के सख्त रुख और अंतरराष्ट्रीय आलोचना के बाद उन्हें झुकना पड़ा।

बैठक के दौरान नकवी और BCCI प्रतिनिधियों के बीच गर्मागर्म बहस हुई। BCCI की तरफ से साफ कहा गया कि जब भारतीय कप्तान ने आपके हाथ से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, तो अब उनके दुबई आकर लेने का सवाल ही नहीं उठता। बोर्ड ने जोर दिया कि ट्रॉफी और मेडल भारत को सम्मानजनक तरीके से लौटाए जाएं।

पाकिस्तान में बढ़ी नकवी की मुश्किलें

ट्रॉफी विवाद ने पाकिस्तान में भी नकवी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि नकवी को एक पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट इस समय गंभीर संकट से गुजर रहा है और ऐसे में PCB चीफ को पूरी तरह से क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए। पाकिस्तान मीडिया और फैंस भी सोशल मीडिया पर लगातार नकवी को ट्रोल कर रहे हैं और इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

भारत ने तीनों मुकाबलों में हराया पाकिस्तान

एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को तीन बार हराया। ग्रुप स्टेज, सुपर-4 और फिर फाइनल तीनों मैचों में पाकिस्तान टीम भारतीय खिलाड़ियों के सामने टिक नहीं पाई। फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए। जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही और शुरुआती तीन विकेट सिर्फ 20 रन पर गिर गए। लेकिन तिलक वर्मा (69 रन) और रिंकू सिंह की शानदार बल्लेबाजी ने टीम इंडिया को आखिरी ओवर में जीत दिलाई। तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

फाइनल के बाद जब सूर्यकुमार यादव ने नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, तो नकवी काफी देर तक पोडियम पर खड़े रहे। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस ने जोरदार ‘भारत माता की जय’ और ‘विजेता भारत’ के नारे लगाए। इसके बाद नकवी गुस्से में स्टेडियम से निकल गए और ट्रॉफी व मेडल दोनों अपने साथ ले गए।

एशिया कप 2025 ट्रॉफी विवाद ने यह साफ कर दिया है कि भारत-पाकिस्तान क्रिकेट में मैदान से बाहर भी राजनीतिक तनाव का असर गहरा है। हालांकि नकवी ने माफी मांग ली है, लेकिन इस पूरे विवाद ने उनकी छवि को गहरी चोट पहुंचाई है। अब देखना होगा कि PCB और ACC इस मसले को किस तरह सुलझाते हैं और क्या नकवी इस्तीफे की बढ़ती मांगों के बीच अपने पद पर टिक पाते हैं।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं