National

Ayodhya : रामनवमी पर रामलला के दर्शन का है मन तो पढ़ लें ट्रस्ट की गाइडलाइन, नहीं तो उठानी पड़ेगी परेशानी

Ayodhya: If you want to have darshan of Ramlala on Ramnavmi, then read the guidelines of the trust, otherwise you will have to face trouble.

द लोकतंत्र : Ayodhya में रामलला विराजमान के बाद श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है। हर रोज़ लाखों की संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शनों को उमड़ रहे हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली राम नवमी है। राम मंदिर ट्रस्ट ने रामनवमी को देखते हुए श्रद्धालुओं और भक्तों के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं और मंदिर में कुछ चीजें साथ न लाने के लिए कहा है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने बताया है कि दर्शन के दौरान परेशानी और समय की बर्बादी से बचने के लिए श्रद्धालु दिशानिर्देशों का पालन करें।

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पत्र जारी कर दिए दिशानिर्देश

राम मंदिर ट्रस्ट ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पत्र अपलोड कर कहा कि, श्री राम नवमी के पावन पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा विशिष्ट व्यवस्था की गई है।  श्री रामनवमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में प्रातः काल साढ़े तीन बजे से श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध होने के लिए व्यवस्था की जाएगी। पत्र में कहा गया है कि, दिनांक 16 अप्रैल से 18 अप्रैल तक सभी प्रकार के विशिष्ट पास/दर्शन-आरती आदि की बुकिंग को पहले ही रद्द किया जा चुका है। 

बताया गया कि सुग्रीव किला के नीचे, बिड़ला धर्मशाला के सामने, श्री रामजन्मभूमि प्रवेश द्वार पर ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ द्वारा यात्री सेवा केन्द्र बनाया गया है जिसमें जन-सुविधाएँ उपलब्ध हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने बताया है कि दर्शन के दौरान परेशानी और समय की बर्बादी से बचने के लिए दर्शनार्थियो को अपना मोबाइल, मूल्यवान वस्तुएं इत्यादि साथ नहीं लाने चाहिए। ट्रस्ट ने कहा है कि दर्शनार्थी अपना मोबाइल, जूता, चप्पल, बड़े-बैग एवं प्रतिबंधित सामग्री आदि जितना दूर सुरक्षित रखकर आएंगे, दर्शन में उतनी ही अधिक सुविधा होगी।

ट्रस्ट ने जानकारी दी कि सभी को एक ही मार्ग से जाना होगा। दर्शन का समय बढ़ाकर 19 घंटे कर दिया गया है, जो मंगला आरती से प्रारंभ होकर रात्रि 11 बजे तक चलेगा। चार बार लगने वाले भोग के लिए केवल पांच-पांच मिनट के लिए ही पर्दा बंद होगा। पत्र के माध्यम से जानकारी दी गई कि विशिष्ट महानुभावों से अनुरोध है कि वे दर्शन हेतु 19 अप्रैल के बाद ही पधारें। श्री राम जन्मोत्सव का प्रसारण अयोध्या नगरी में लगभग सौ बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया जाएगा। न्यास के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी लाइव प्रसारण होगा।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं