Advertisement Carousel
National

Bank Holidays October 2025: अक्टूबर में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

the loktantra

द लोकतंत्र : देशभर में बैंक शनिवार 11 अक्टूबर को बंद रहे क्योंकि यह महीने का दूसरा शनिवार था। रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे। RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) के नियमों के अनुसार, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को बैंक पूरे देश में बंद रहते हैं।

अब जब सोमवार से बैंक फिर खुलने वाले हैं, तो यह जानना ज़रूरी है कि अक्टूबर 2025 में किन-किन तारीखों पर बैंक बंद रहेंगे, ताकि आप अपने बैंकिंग कार्य समय पर निपटा सकें।

अक्टूबर में कुल 11 दिन बैंक बंद रहेंगे

अक्टूबर का आधा महीना बीत चुका है, लेकिन आगे के 17 दिनों में बैंक 11 दिन बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में कई क्षेत्रीय त्यौहार भी शामिल हैं। नीचे तारीखवार पूरी सूची दी गई है:

अक्टूबर 2025 बैंक हॉलिडे लिस्ट

18 अक्टूबर (शनिवार): कटि बिहू के कारण गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे।
19 अक्टूबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश — पूरे भारत में बैंक बंद।
20 अक्टूबर (सोमवार): दिवाली, नरक चतुर्दशी, काली पूजा — अगरतला, अहमदाबाद, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ सहित कई शहरों में बैंक बंद।
21 अक्टूबर (मंगलवार): लक्ष्मी पूजन / गोवर्धन पूजा — मुंबई, नागपुर, जम्मू, भुवनेश्वर आदि में बैंक बंद।
22 अक्टूबर (बुधवार): विक्रम संवत नववर्ष / बलि प्रतिपदा — अहमदाबाद, जयपुर, देहरादून, शिमला आदि में अवकाश।
23 अक्टूबर (गुरुवार): भाई दूज / चित्रगुप्त जयंती / निंगोल चक्कौबा — अहमदाबाद, कानपुर, लखनऊ, शिलांग आदि शहरों में बैंक बंद।
25 अक्टूबर (शनिवार): चौथा शनिवार — पूरे भारत में बैंक बंद।
26 अक्टूबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश — पूरे भारत में बैंक बंद।
27 अक्टूबर (सोमवार): छठ पूजा — पटना, रांची और कोलकाता में बैंक बंद।
28 अक्टूबर (मंगलवार): छठ पूजा (उषा अर्घ्य) — पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे।
31 अक्टूबर (शुक्रवार): सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती — अहमदाबाद में बैंक बंद रहेंगे।

योजना बनाकर करें बैंकिंग कार्य

अगर आप बैंक जाकर चेक जमा करने, कैश निकालने या अन्य काम करने का प्लान बना रहे हैं, तो ऊपर दी गई सूची देखकर पहले से अपनी योजना बना लें।
हालांकि, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं इन अवकाशों के दौरान भी चालू रहेंगी, जिससे ग्राहक डिजिटल लेनदेन कर सकते हैं।

अक्टूबर में त्योहारी सीजन के कारण बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ सकता है। इसलिए किसी भी असुविधा से बचने के लिए पहले से अपनी बैंकिंग ज़रूरतों की योजना बनाएं।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं