National

BJP ने जारी की 13 राज्यों के लिए चुनाव प्रभारियों की लिस्ट

BJP released the list of election in-charges for 13 states

द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) अबकी बार 400 पार के अपने नारे को धरातल पर उतारने के लिए 13 राज्यों में चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। भाजपा द्वारा जारी लिस्ट में यूपी के लिए विधायक संजीव चौरसिया, रमेश बिधूड़ी और संजय भाटिया को सह-प्रभारी बनाया गया है।

वहीं, भाजपा ने सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को महाराष्ट्र का चुनाव प्रभारी बनाया है। साथ ही निर्मल कुमार सुराना और जयभान सिंह पवैया को सह प्रभारी नियुक्ति किया गया है। दिल्ली के लिए ओपी धनकड़ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अलका गुर्जर को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ के लिए विधायक नितिन नवीन को जिम्मेदारी सौंपी गई है। नितिन नवीन पहले छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी थे।

इसके अलावा, कैप्टन अभिमन्यु को असम का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, एम चुबा आओ को मेघालय, अजीत गोपछड़े को मणिपुर, देवेश कुमार को मिजोरम, नलिन कोहली को नागालैंड, अभय पाटिल को तेलंगाना और अविनाश राय को त्रिपुरा का प्रभारी बनाया गया है।

बता दें, बीजेपी लोकसभा चुनाव में जीत के लिए पूरी ताकत लगा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बार 400 पार का नारा दिया है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी रिकॉर्ड सीटों पर जीत हासिल करेगी।

इस बार बीजेपी करीब 450 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है, इनमें से करीब 90 फीसदी यानी कि 402 सीटों पर उम्‍मीदवारों का ऐलान किया जा चुका है। भाजपा ने अबतक 104 सीटिंग सांसदों के टिकट काटे हैं जिसमें रमेश बिधुड़ी का नाम भी शामिल है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं