द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) अबकी बार 400 पार के अपने नारे को धरातल पर उतारने के लिए 13 राज्यों में चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। भाजपा द्वारा जारी लिस्ट में यूपी के लिए विधायक संजीव चौरसिया, रमेश बिधूड़ी और संजय भाटिया को सह-प्रभारी बनाया गया है।
वहीं, भाजपा ने सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को महाराष्ट्र का चुनाव प्रभारी बनाया है। साथ ही निर्मल कुमार सुराना और जयभान सिंह पवैया को सह प्रभारी नियुक्ति किया गया है। दिल्ली के लिए ओपी धनकड़ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अलका गुर्जर को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ के लिए विधायक नितिन नवीन को जिम्मेदारी सौंपी गई है। नितिन नवीन पहले छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी थे।
इसके अलावा, कैप्टन अभिमन्यु को असम का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, एम चुबा आओ को मेघालय, अजीत गोपछड़े को मणिपुर, देवेश कुमार को मिजोरम, नलिन कोहली को नागालैंड, अभय पाटिल को तेलंगाना और अविनाश राय को त्रिपुरा का प्रभारी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं, कहा – मैं प्रचार अभियान में शामिल रहूंगी
बता दें, बीजेपी लोकसभा चुनाव में जीत के लिए पूरी ताकत लगा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बार 400 पार का नारा दिया है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी रिकॉर्ड सीटों पर जीत हासिल करेगी।
इस बार बीजेपी करीब 450 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है, इनमें से करीब 90 फीसदी यानी कि 402 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया जा चुका है। भाजपा ने अबतक 104 सीटिंग सांसदों के टिकट काटे हैं जिसमें रमेश बिधुड़ी का नाम भी शामिल है।