National

BJP ने वरुण गांधी का इस्तेमाल ‘गांधी परिवार’ के ख़िलाफ किया, अब ज़रूरत नहीं तो दरकिनार कर दिया – प्रमोद तिवारी

BJP used Varun Gandhi against 'Gandhi family', now if not needed then sidelined it - Pramod Tiwari

द लोकतंत्र : पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट कटना सियासी गलियारे में हॉट टॉपिक बना हुआ है। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने वरुण गांधी को लेकर प्रतिक्रिया दी है। प्रमोद तिवारी ने बीजेपी सांसद वरुण गांधी का टिकट काटे जाने पर कहा है कि भाजपा ने उन्हें इस्तेमाल किया है। बीजेपी यूज एंड थ्रो की ही पॉलिटिक्स करती है।

क्या वरुण गांधी पर डोरे डाल रही कांग्रेस?

पहले अधीर रंजन ने वरुण गांधी को कांग्रेस जॉइन करने का न्योता दिया और अब प्रमोद तिवारी ने वरुण गांधी के सियासी इस्तेमाल को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। क्या वरुण गांधी की मौजूदा सियासी स्थिति का फ़ायदा उठाने के लिए कांग्रेस डोरे डाल रही है?

दरअसल, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि, बीजेपी ने वरुण और उनकी मां मेनका को गांधी परिवार के खिलाफ इस्तेमाल किया। उन्हें टिकट दिया और सांसद बनाया। अब वरुण का इस्तेमाल नहीं रह गया तो उन्हें दरकिनार किया जा रहा है।  बक़ौल तिवारी, वरुण गांधी और मेनका गांधी को भाजपा ने सियासी मोहरे के तौर पर इस्तेमाल किया है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जो अंजाम वरुण गांधी का हुआ है, वही जल्द ही उनकी मां मेनका का भी होगा।

कांग्रेस जॉइन करने के लिए वरुण को पहले आवेदन करना होगा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि, वरुण गांधी के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बारे में कोई भी फैसला पार्टी का हाईकमान ही लेगा। हालांकि इससे पहले वरुण गांधी को औपचारिक तौर पर कांग्रेस में शामिल होने के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन करने पर कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व ही इस बारे में कोई फैसला करेगा।

क्या होगा वरुण गांधी का अगला कदम

पीलीभीत से टिकट कटने के बाद आज वरुण गांधी ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने पत्र लिखकर पीलीभीत की जनता को संबोधित कर अपने मन की बात साझा की। उन्होंने बचपन के दिनों को याद करते हुए ख़ुद को पीलीभीत का बेटा बताया और कहा कि वह सदैव पीलीभीत के लिए लड़ायी लड़ते रहेंगे।

हालाँकि वरुण गांधी ने भाजपा छोड़ने को लेकर कोई संकेत नहीं दिया है। चर्चा यह भी है कि जल्द ही भाजपा शीर्ष नेतृत्व वरुण गांधी को लेकर कोई बड़ा फ़ैसला ले सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि वरुण को कहीं और से टिकट दिए जाने की बातें भी अंदरखाने चल रही हैं।

प्रमोद तिवारी ने कहा रायबरेली और अमेठी की सीटों पर गांधी परिवार ही लेगा फ़ैसला

वहीं, यूपी की रायबरेली और अमेठी की सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर बने संशय पर प्रमोद तिवारी ने कहा है कि यह गांधी परिवार की परंपरागत सीटें है। कांग्रेस पार्टी की चुनाव समिति ने इस बारे में अंतिम फैसला गांधी परिवार पर ही छोड़ दिया है। गांधी परिवार ही इन दोनों सीटों को लेकर यह तय करेगा कि वहां से परिवार का कोई सदस्य चुनाव लड़ेगा या किसी दूसरे को चुनाव लड़ाया जाना है। अगर गांधी परिवार के सदस्य इन सीटों से चुनाव नहीं लड़ते हैं तो उम्मीदवारों का फैसला भी वही करेंगे। उन्होंने दावा किया कि इस बारे में पार्टी स्तर पर फैसला हो चुका है। अब आगे कोई चर्चा नहीं की जानी है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं