National

ED के पास मेरी बेगुनाही बताने वाली हजारों पन्ने मौजूद हैं – अरविंद केजरीवाल

ED has thousands of pages proving my innocence - Arvind Kejriwal

द लोकतंत्र : दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट में 22 मार्च को पेश किया गया जहां से ईडी की 6 दिनों की हिरासत में भेज दिया गया था। अरविंद केजरीवाल की 28 मार्च, 2024 को कस्टडी खत्म होने पर ईडी ने उन्हें फिर कोर्ट में पेश किया।

आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रिमांड अवधि समाप्त होने पर ईडी ने कोर्ट से 7 दिनों की रिमांड बढ़ाने की मांग की है। राउज अवेन्यू कोर्ट ने सीएम केजरीवाल के रिमांड बढ़ाने को लेकर फैसला सुरक्षित रख लिया है। 

पेशी के दौरान क्या कहा सीएम केजरीवाल ने?

पेशी के दौरान दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में कहा, मैं ईडी के अधिकारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि बहुत अच्छे माहौल मैं पूछताछ हुई। ये केस 2 साल से चल रहा है। मुझे गिरफ्तार किया गया है जबकि मुझे किसी कोर्ट में दोषी नहीं ठहराया है। उन्होंने आगे कहा, 22 अगस्त 2022 को ईडी ने ECIR दर्ज किया। मुझको गिरफ्तार किया गया है। मुझे किसी कोर्ट में दोषी नहीं ठहराया गया है। ईडी अब तक 31 हजार पेज के दस्तावेज जमा कर चुकी है, मेरा सिर्फ 4 बयान में जिक्र आता है।

उन्होंने कहा, मेरे घर पर विधायक और बहुत से लोग आते हैं। मुझको क्या पता कि वह क्या खुसुर पुसुर करते हैं। क्या सिर्फ यह बयान मुझको गिरफ्तार करने के लिए काफी है। केजरीवाल ने आगे कहा, लोग ईडी के दबाव में गवाह बन रहे हैं और बयान दे रहे हैं। 7 बयान में से 6 बयान में मेरा नाम नहीं आया लेकिन जैसे ही 7वें बयान में मेरा नाम किया गया। गवाह को छोड़ दिया गया। सिर्फ 4 बयानों के आधार पर एक सीएम को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जबकि ईडी के पास मेरी बेगुनाही बताने वाली हजारों पन्ने मौजूद हैं।

प्रवर्तन निदेशायल ने सात दिन की रिमांड मांगी है

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की ईडी रिमांड पर सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशायल ने सात दिन की रिमांड मांगी है। ईडी की ओर से पेश हुए एएसजी एसवी राजू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के बयान दर्ज किए गए हैं और उन्होंने गोलमोल जवाब दिए। एएसजी ने कहा कि वह जानबूझकर हमारे साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं।

वहीं, दिल्ली सीएम ने कहा कि अगर 100 करोड़ का घोटाला है तो घोटाले का पैसा कहां गया? दरअसल घोटाला तो ईडी की जांच के बाद शुरू होता है। ईडी का मकसद आम आदमी पार्टी को खत्म करना है। जितने दिन ईडी कस्टडी में रखना चाहती है रखे, हम जांच के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने बॉन्ड की कॉपी कोर्ट देने की मांग की।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं