National

पीएम मोदी ने की रिकॉर्ड संख्या में मतदान की अपील, राहुल गांधी ने कहा ‘संविधान का सिपाही’ बन कर वोट करें

PM Modi appealed to vote in record numbers, Rahul Gandhi said to vote as a 'soldier of the Constitution'

द लोकतंत्र : आज 13 राज्यों के 88 लोकसभा सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। आज जिन 88 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें आधी से अधिक सीटें (52) भाजपा के पास जबकि कांग्रेस के पास 22 सीटें हैं। दूसरे चरण के मतदान शुरू होने से पूर्व पीएम मोदी ने शुक्रवार 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग को लेकर अपील करते हुए कहा कि लोग रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। इससे हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा।

वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी ने कहा कि, आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार ‘चंद अरबपतियों’ की होगी या ‘140 करोड़ हिंदुस्तानियों’ की। इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और ‘संविधान का सिपाही’ बन कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करे। 

एक्स पोस्ट के माध्यम से की अपील, कहा आपका वोट आपकी आवाज

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा। अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं। आपका वोट आपकी आवाज है।

प्रधानमंत्री मोदी ने हिंदी और अंग्रेज़ी के अलावा पाँच अन्य भाषाओं में वोटर्स से अपील की। उन्होंने युवा वोटर्स और नारी शक्ति से बढ़ चढ़ कर वोट करने की अपील की।

राहुल गांधी ने क्या लिखा

दूसरे चरण के चुनाव में केरल के वायनाड सीट पर भी मतदान हो रहा है। राहुल गांधी वायनाड से कांग्रेस प्रत्याशी हैं। उन्होंने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट कर लिखा, मेरे प्यारे देशवासियों! देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है। आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार ‘चंद अरबपतियों’ की होगी या ‘140 करोड़ हिंदुस्तानियों’ की। इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और ‘संविधान का सिपाही’ बन कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करे। 

केरल के वायनाड से राहुल गांधी, तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के शशि थरूर, मथुरा से हेमा मालिनी, राजनांदगांव से भूपेश बघेल, बेंगलुरु ग्रामीण से डीके. सुरेश और बेंगलुरु दक्षिण से तेजस्वी सूर्या चुनाव लड़ रहे हैं।

दूसरे चरण में आज जिन राज्यों में मतदान हैं, उनमें असम में 5 सीटों पर वोटिंग है। बिहार में 5 सीटों पर मतदान है। वहीं छत्तीसगढ़ (03), जम्मू एवं कश्मीर (01), कर्नाटक (14), केरल (20), मध्य प्रदेश (06), महाराष्ट्र (08), राजस्थान (13), त्रिपुरा (01), उत्तर प्रदेश (08) और पश्चिम बंगाल में 03 सीटों पर वोटिंग होगी।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं