National

तीसरे चरण के मतदान में 12 राज्यों की 93 सीटों पर 1300 से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेगी जनता

In the third phase of voting, the public will decide the fate of more than 1300 candidates on 93 seats in 12 states.

द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 12 राज्यों की कुल 93 सीटों के लिए मतदान होना है। भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं को घर से बाहर निकालना और मतदान के लिए प्रोत्साहित करना चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। गर्मी को देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा तैयारियाँ की गई हैं। तीसरे चरण में गुजरात की सभी 25 सीटों पर वोट डाले जाने हैं। इसके अलावा कर्नाटक की 14 और उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर प्रत्याशियों के भाग्य का फ़ैसला ईवीएम में क़ैद होगी।

बता दें कि तीसरे चरण में कई वीआईपी सीटों पर मतदान होना है। इनमें अमित शाह, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान, सुप्रिया सुले, डिंपल यादव सहित कई प्रमुख चेहरे शामिल हैं। गुजरात के गांधीनगर से भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, धारवाड़ से प्रह्लाद जोशी, हावेरी से बसवराज बोम्मई और धुबरी से बदरुद्दीन अजमल, मैनपुरी से डिंपल यादव, बारामती से सुप्रिया सुले शामिल हैं।

93 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने 82 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है। वहीं, बसपा के 79 और कांग्रेस के 68 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। गुजरात की 25 सीटों पर  सबसे अधिक 266 उम्मीदवार मैदान में हैं। तीसरे चरण में ऐसी सीटों पर चुनाव हो रहा हैं, जहां पर बीजेपी का सियासी ग्राफ ज़्यादा है। आँकड़ो के मुताबिक़ बीजेपी का इन सीटों पर वोट शेयर भी अधिक है। कांग्रेस के लिए यह चरण काफी चुनौती पूर्ण माना जा रहा है।

तीसरे चरण के वह मुद्दे जिनपर गर्म रही सियासत

तीसरे चरण के चुनाव प्रचार में कई मुद्दे ऐसे उछले जिसकी वजह से सियासी तापमान बढ़ा रहा। बात चाहे कर्नाटक का सेक्स स्कैंडल कांड की हो या आरक्षण और आतंकवाद का मुद्दा रहा हो विपक्ष ने बीजेपी को घेरने में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी। दूसरे चरण की वोटिंग के बाद ही जेडीएस से निष्कासित नेता प्रज्वल रेवन्ना के क़रीब 2700 से ज़्यादा अश्लील वीडियो सामने आए, जिस पर सियासत काफ़ी गरम हो गई थी।

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फ़ेक वीडियो का मामला भी खूब तूल पकड़ा। एक तरफ़ जहां इंडी अलायंस ने कथित आरक्षण वाले बयान को भुनाने में जी जान लगा दिया वहीं सरकार की तरफ़ से फ़ेक वीडियो को प्रसारित करने को लेकर कई विपक्षी नेता जद में आये। इसकी आंच तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी तक भी पहुंची।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं