Advertisement Carousel
National

बिहार में निवेश की संभावनाओं पर बोले चिराग पासवान, नीतीश कुमार के नेतृत्व पर जताया भरोसा

Chirag Paswan speaks on investment prospects in Bihar, expresses confidence in Nitish Kumar's leadership

द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : विश्व खाद्य भारत 2025 (World Food India 2025) शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने ‘बिहार में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में अवसर’ (Food Processing Opportunities in Bihar) विषय पर लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिहार में निवेश की असीमित संभावनाएं (Investment Opportunities in Bihar) हैं और इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य निवेशकों के बीच विश्वास बढ़ाना है।

बिहार विधानसभा चुनाव और नीतीश कुमार पर चिराग का बयान

मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने स्पष्ट किया कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election 2025) में एनडीए (NDA) एकजुट होकर मैदान में उतरेगा। उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि एनडीए बिहार में फिर से सत्ता में आएगा। हम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं और उनके नेतृत्व में ही राज्य अगले पांच साल तक विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा।
चिराग ने यह भी जोड़ा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में केंद्र सरकार लगातार बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 से जुड़े बड़े समझौते

चिराग पासवान ने बताया कि वर्ल्ड फूड इंडिया का आयोजन खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र (Food Processing Sector) से जुड़े सभी हितधारकों को एक मंच पर लाता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष सम्मेलन में अब तक के सबसे अधिक समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर हुए हैं। चिराग ने गर्व जताते हुए कहा, एक बिहारी होने के नाते यह मेरा दायित्व है कि निवेशकों तक यह संदेश पहुंचे कि बिहार में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। इस सम्मेलन में बिहार सत्र (Bihar Session in World Food India) का आयोजन विशेष रूप से निवेशकों के विश्वास को मजबूत करने के लिए किया गया।

डबल इंजन सरकार में अभूतपूर्व बुनियादी ढांचा

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बताया कि डबल इंजन सरकार (Double Engine Government) के कार्यकाल में बिहार ने बुनियादी ढांचे (Infrastructure in Bihar) के क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में सड़क और रेल कनेक्टिविटी (Connectivity in Bihar) पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। बेहतर कनेक्टिविटी से न केवल औद्योगिक विकास होगा बल्कि आम नागरिकों को भी इसका लाभ मिलेगा।

बिहार में निवेश की अनंत संभावनाएं

चिराग पासवान ने अपने संबोधन में निवेशकों को सीधा संदेश देते हुए कहा कि बिहार कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग (Agriculture and Food Processing in Bihar) का हब बन सकता है। यहां की उपजाऊ भूमि, कामगारों की उपलब्धता और तेजी से विकसित हो रहे बुनियादी ढांचे के कारण बिहार निवेश के लिए सबसे बेहतर गंतव्य है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं