द लोकतंत्र: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मंगलवार को टोंक विधानसभा से नामांकन पत्र भरते समय जो एफिडेविट दिया है उसमें एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया। सचिन पायलट ने टोंक से कॉन्ग्रेस उम्मीदवार के तौर पर 31 अक्टूबर 2023 को अपना पर्चा दाखिल किया। इसमें पत्नी के नाम वाले कॉलम में उन्होंने तलाकशुदा लिखा है। इससे पहले 2018 में चुनावी हलफनामे में उन्होंने सारा को पत्नी बताया था।
कौन है सारा, कब हुई थी कांग्रेस नेता सचिन पायलट से शादी
बता दें, सारा जम्मू कश्मीर के दिग्गज़ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला की बेटी हैं। सारा के भाई उमर अब्दुल्ला भी जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके है। साल 2004 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। साल 2018 में कांग्रेस सरकार के शपथ ग्रहण के दौरान सारा अपने दोनों बेटों के साथ नजर आई थी। सचिन और सारा के रिश्ते से दोनों के परिवार नाखुश थे। हालांकि बाद में सचिन अपने परिवार को राजी करने में कामयाब हो गए थे। वहीं फारूक इस रिश्ते से इस कदर नाराज थे कि वह अपने बेटी की शादी में शरीक तक नहीं हुए।
यह भी पढ़ें: Apple ने विपक्षी नेताओं को अलर्ट भेजा, कहा आपके iPhone को रिमोटली एक्सेस करने की हो रही कोशिश
कांग्रेस नेता की पहले भी अलग होने की खबरें सामने आई थी
गौरतलब है कि सचिन पायलट और सारा दोनों के अलग होने की चर्चा 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी हुई थी लेकिन उस वक्त इन्हें अफवाह मात्र बता कर ख़ारिज कर दिया गया था। हालाँकि, इसबार सचिन पायलट ने अपने तलाकशुदा होने की बात क़बूली है। सचिन पायलट ने अपने हलफ़नामे में बताया है कि उनके दोनों बच्चे उन्हीं पर आश्रित हैं।
2018 से 2023, दोगुनी हुई सचिन की कुल संपत्ति
2018 के विधानसभा चुनाव में पायलट की संपत्ति 3.8 करोड़ थी तो वहीं 2023 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक ये बढ़कर करीब 7.5 करोड़ यानि दोगुनी हो गई है।