National

ED की मांग पर कोर्ट ने 1 अप्रैल तक बढ़ाई अरविंद केजरीवाल की रिमांड

Court extends Arvind Kejriwal's remand till April 1 on ED's demand

द लोकतंत्र : ED दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं मिली है। दिल्ली के राउज अवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की रिमांड एक अप्रैल, 2024 तक के लिए बढ़ाया है। अब अगली सुनवाई एक अप्रैल, 2024 को होगी और तब उन्हें दोपहर दो बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

वहीं, दिल्ली की अदालत से निकलने के बाद दिल्ली सीएम ने दावा किया कि जो कुछ भी हो रहा है, वह राजनीतिक षडयंत्र का हिस्सा है। जनता इसका जवाब देगी।

वहीं, सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। उनका शुगर लेवल फिलहाल डाउन है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सीएम को तंग किया जा रहा है। यह तानाशाही नहीं चलेगी और जनता इसका जवाब देगी।

AAP के भ्रष्ट होने की पेश की जा रही झूठी तस्वीर

इससे पहले सुनवाई के दौरान दिल्ली सीएम केजरीवाल ने खुद दलीलें दीं और कहा था कि देश के सामने AAP के भ्रष्ट होने की झूठी तस्वीर पेश की जा रही है। उन्होंने वकीलों के मौजूद होने के बावजूद अदालत से अनुमति लेने के बाद दलीलें दीं।

उन्होंने ये दलीलें तब दीं, जब ईडी ने उन्हें विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की अदालत में पेश किया। ईडी ने केजरीवाल की और सात दिन की हिरासत का अनुरोध करते हुए कहा था कि मामले से जुड़े कुछ लोगों से उनका आमना-सामना कराने की जरूरत है।

ED ने कहा मोबाइल फ़ोन से निकले डेटा का विश्लेषण किया जा रहा

दिल्ली सीएम की रिमांड मांगने के दौरान ईडी ने बताया कि एक मोबाइल फोन (अरविंद केजरीवाल की पत्नी) में डेटा निकाला गया है और फिलहाल उसका विश्लेषण किया जा रहा है। हालांकि, अन्य चार डिजिटल डिवाइस से मिला डेटा (सीएम केजरीवाल से जुड़ा) सीज कर दिया गया है, जो कि 21 मार्च, 2024 को दिल्ली सीएम के परिसर से तलाशी के दौरान पाया गया था। यह डेटा निकाला जाना बाकी है।

 

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं