Advertisement Carousel
National

CRPF Vehicle Accident in Udhampur: उधमपुर में सीआरपीएफ की गाड़ी खाई में गिरी, 2 जवानों की मौत, 16 घायल

द लोकतंत्र: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। बसंतगढ़ के पास कंडवा इलाके में सीआरपीएफ जवानों की गाड़ी खाई में गिर गई। इस हादसे में 2 जवानों की मौत हो गई, जबकि 16 जवान घायल हुए हैं। यह घटना सुबह करीब 10:30 बजे घटी, जब 187वीं बटालियन की गाड़ी बसंतगढ़ की ओर जा रही थी।

हादसे की जानकारी :
घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। स्थानीय लोग भी मौके पर मदद के लिए आगे आए। सभी घायल जवानों को तुरंत कमांड अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया X पर इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि उन्होंने डीसी सलोनी राय से बात की है और प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

कैसे हुआ हादसा? :
फिलहाल हादसे के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि वाहन नियंत्रण खोने की वजह से यह खाई में जा गिरा।

187वीं बटालियन का यह वाहन एक नियमित मूवमेंट पर था जिसमें कुल 18 जवान सवार थे। इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी घायल जवानों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया है।

स्थानीय लोगों की सराहना :
मौके पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण सबसे पहले मौके पर पहुंचे और जवानों की मदद में जुट गए। उन्होंने घायलों को बाहर निकालने और रेस्क्यू टीम आने तक प्राथमिक सहायता देने में अहम भूमिका निभाई।

जवानों को श्रद्धांजलि :
पूरे देश में इस हादसे को लेकर शोक की लहर है। शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।

यह हादसा एक बार फिर से यह याद दिलाता है कि हमारे सुरक्षा बल किन कठिन परिस्थितियों में कार्य करते हैं। अब सभी की नजरें प्रशासन की रिपोर्ट और घायलों के स्वास्थ्य पर हैं

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं

This will close in 0 seconds